भोपाल। राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा Vidhayak Krishna Gaur से बीजेपी विधायक कृष्णा गौर कद बढ़ गया है। कृष्णा गौर राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की सदस्य बनाई गईं हैं। उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा मिल गया है। कृष्णा गौर पिछड़ा वर्ग मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। उधर मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य नियुक्त होने पर गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक का ज़ोरदार स्वागत किया गया। आप को बता दें कि विधायक कृष्णा गौर रविवार को भोपाल के बीजेपी कार्यालय में पिछड़ा वर्ग प्रबुद्धजन संगोष्ठी कार्यक्रम में पहुंची थी। यहां पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाए थे।