Vidhayak Krishna Gaur :बीजेपी विधायक कृष्णा ने ग्रहण किया पद, कई मंत्री हुए शामिल

भोपाल। राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा से बीजेपी विधायक कृष्णा गौर कद बढ़ गया है। दो दिन पहले कृष्णा गौर राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की सदस्य बनाई गईं थी। उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा मिल गया है। कृष्णा गौर पिछड़ा वर्ग मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। उधर मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य नियुक्त होने पर गोविंदपुरा विधानसभा कृष्णा गौर ने अपना पद ग्रहण किया। कृष्णा गौर ने कहा कि पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य के रूप में पदभार ग्रहण समारोह पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के कार्यालय में संपन्न हुआ। जिस अवसर पर
मध्य प्रदेश शासन के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री राम खिलावन पटेल, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के यशस्वी अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन सदस्य, प्रदीप पटेल पिछड़ा वर्ग मोर्चा मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा सहित जितेन्द्र शुक्ला, सतीश विश्वकर्मा सहित भोपाल और गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता भाई और बहन उपस्थित रहे।