नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए , चुनाव आयोग इस बार कोई भी चूक करने के इरादे में नहीं है। यही कारण है की पांच राज्यों में होने जा रहे , विधानसभा चुनावो की रैलियों और रोडशो पर 15 जनवरी तक रोक लगाई थी , जिसे अब बढ़ाकर 22 जनवरी कर दी है ,अब 22 जनवरी तक कोई भी पार्टी प्रत्यक्ष रैलिया और रोड शो नहीं कर सकती।
Aaj ka Rashifal: तुला को एक के बाद मिल सकती है खुशखबरी, सिंह के विदेश यात्रा के योग, क्या कहती है आपकी राशि
Rashifal, 27 December 2024: शुक्रवार का दिन, ग्रहों की चाल तुला के लिए बेहद खास रहने वाली है। इन्हें एक...