Advertisment

Video: जब राहुल से पूछा गया कौन सी सनस्क्रीन लगाते हो, जवाब सुन बिना हंसे नहीं रह पाएंगे

author-image
Bansal News
Video: जब राहुल से पूछा गया कौन सी सनस्क्रीन लगाते हो, जवाब सुन बिना हंसे नहीं रह पाएंगे

Rahul Gandhi: इनदिनों कांग्रेस के देशव्यापी अभियान भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी-जान से लगे हुए है। इस दौरान उनकी कई सारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। कभी वो 73 साल के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया को अपने साथ दौड़ा देते है तो कभी वो छोटे बच्चों से मिलते दिखाई दिए। अब हाल ही में राहुल गांधी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो जनता से मुलाकात करते और बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

Advertisment

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक में कुछ स्थानीय लोगों के साथ बैठे थे तो उसमें से एक युवा ने उनसे पूछ लिया कि आप आजकल धूप में इतना घूम रहे हैं तो कौनसी सनस्क्रीन इस्तेमाल करते हैं? जवाब में राहुल हसते हुए कहते कि नहीं मैं कोई सनस्क्रीन नहीं लगाता। साथ ही उन्होंने कहा कि मां ने भेजी है लेकिन मैं उसे इस्तेमाल नहीं करता। इस दौरान राहुल गांधी ने अपनी टीशर्ट का बाजू भी मोड़कर दिखाया। देखें वीडियो...

https://twitter.com/Supriya23bh/status/1581987679000231941?s=20&t=6NLp7Ko9XmjDS7V1lSi55w

बता दें कि बीते 17 अक्टूबर को भारत जोड़ो यात्रा को कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की वजह से रोक दिया गया था। जिसमें राहुल ने भी कर्नाटक के बेल्लारी में अध्यक्ष पद चुनाव में अपना मतदान किया। आपको बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर आमने-सामने है। चुनाव के नतीजे आने के बाद यह पहली बार होगा कि पिछले 24 साल के बाद गांधी परिवार के अलावा कोई और इस पद की जिम्मेदारी संभालेगा।

Advertisment
rahul gandhi Congress viral news Congress President Election Mallikarjun Kharge Shashi Tharoor viral content mallikarjun kharge vs shashi tharoor congress president election candidates Congress President election voting congress president election history congress president voting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें