Advertisment

Video: गड्ढों के कारण पलटा ई-रिक्शा, पुलिस प्रशासन देखने के बाद भी नहीं आया मदद को

author-image
Bansal News
Video: गड्ढों के कारण पलटा ई-रिक्शा, पुलिस प्रशासन देखने के बाद भी नहीं आया मदद को

Video: लखनऊ के सीतापुर से हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल रोड पर बड़े-बड़ो गड्ढों के कारण एक ई-रिक्शा बीच रोड पर पलट जाता है। हालांकि पलटते वक्त रिक्शे की स्पीड धीमी थी, इस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन संयोग से उसी रास्ते से डीएम और एसपी का काफिला जा रहा था। जब ई- रिक्शा पलटता है तो उसी वक्त डीएम की भी गाड़ी वहां से गुजर जाती है लेकिन खास बात यह है कि किसी ने भी रिक्शें में बैठे लोगों का हाल-चाल जानना उचित नहीं समझा।

Advertisment

बता दें कि रिक्शा पलटने के बाद डीएम का काफिला बड़े आराम से चले जा रहा है, बजाए रूक मदद करने के। आदित्य नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया। देखें वीडियो...

https://twitter.com/aditytiwarilive/status/1579714963815698432?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1579714963815698432%7Ctwgr%5E41e75fde71e04d5505442d1a9be9a41a8b8acf62%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.dnaindia.com%2Fhindi%2Fviral%2Fnews-e-rickshaw-accident-dm-sp-did-not-stop-see-if-they-are-ok-4055603

सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे देख कई तरह के रिएक्शन दे रहे है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि वे अधिकारी थे इसलिए नहीं रुके,यदि उसके अंदर इंसान होता और उसकी जाति और धर्म इंसानियत होती तो वह अवश्य रुकता, परंतु उसका लक्ष्य परीक्षा पास कर देश की जनता को परेशान करना और लूटना है, वह कैसे ऐसी परिस्थितियों में अपने आप को रख सकता हैं। वहीं एक अन्य ने लिखा-अफसरों की संवेदना खत्म सी है। जिम्मेदारी मुक्त प्रशासन नमन। जबकि एक यूजर ने शायराना अंदाज में लिखा- जिसके पाँव न फटे बिबायी । वो क्या जाने पीर परायी ।नौकरशाही आज भी ब्रिटिश इंडिया वाली मानसिकता से ग्रस्त है। इनको हिन्दुस्तान की आम जनता से क्या मतलब है?

Advertisment

डीएम ने ये कहा

वीडियो सामने आने के बाद DM ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी गाड़ी निकलने के बाद यह हादसा हुआ है। अगर उन्हें जानकारी मिलती तो वह जरूर रुकते।

सीएम योगी दे चुके है सड़कें गड्ढा-मुक्त करने के निर्देश

बता दें कि कुछ दिन पहले 7 अक्टूबर को सीएम योगी ने सड़कों में गड्ढों को लेकर बैठक की थी। जिसमें राज्य की सड़कों को गड्डा-मुक्ति के लिए डेडलाइन तय की गई थी। CM ने कहा था कि हर हाल में 15 नवंबर तक सड़कें गड्ढा-मुक्त हो जानी चाहिए जिसके लिए सीएम ने गड्ढा-मुक्ति अभियान चलाने के निर्देश भी दिए थे।

Viral Video viral news Lucknow CM Yogi Sitapur DM
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें