Advertisment

Video Viral: रखवाला निकला चोर ! जब दरोगा बाबू ने एलईडी बल्ब पर किया हाथ साफ, हो गया वीडियो वायरल

author-image
Bansal News
Video Viral: रखवाला निकला चोर ! जब दरोगा बाबू ने एलईडी बल्ब पर किया हाथ साफ, हो गया वीडियो वायरल

UP Police LED Bulb Video: वैसे तो पुलिस कर्मी का काम रखवाली करना होता है लेकिन जब वे ही चोरी करने लगे तो क्या होगा। ऐसे ही एक खबर कानपुर से सामने आई है जहां पर प्रयागराज के फूलपुर का सामने आया है जिसमें एक दरोगा एलईडी बल्ब चोरी कर लेता है।

Advertisment

जाने क्या है पूरी खबर 

आपको बताते चलें कि, यह इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यूपी में एक पुलिसवाला एक एलईडी बल्ब चोरी कर फरार हो गया था. वीडियो में पुलिसकर्मी बल्ब के पास घूमने का नाटक करता दिखाई देता है, फिर उसके पास जाता है. पुलिसवाला धीरे से बल्ब खोलता है और अपने पास रख लेता है. हालांकि, अब वायरल हो रहे इस वीडियो ने चोरी की इस घटना को सबके सामने लाकर रख दिया है। इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने कई प्रतिक्रियाएं दी है जिसमें यूजर ने लिखा कि, "दरोगा ने एलईडी बल्ब चुराकर जेब में रख लिया, उन्हें नहीं पता था कि उनकी हरकत सीसीटीवी में कैद हो रही है." एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि, "इस घटना ने पुलिस विभाग की छवि धूमिल की है." एक अन्य यूजर ने कहा कि, "उपनिरीक्षक की पहचान करके चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाना चाहिए."

लग गया एक्शन

आपको बताते चलें कि, इस घटना के सामने आने के बाद आलाकमान जाग गया और दरोगा पर बड़ा एक्शन लेते हुए पुलिसकर्मी को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है और मामले की पूरी जांच करने का आदेश दिया है।

hindi news video viral news in hindi UP POLICE वीडियो वायरल prayagraj up latest news यूपी पुलिस यूपी लेटेस्ट न्यूज प्रयागराज inspector stole bulb stole the bulb and kept it in his pocket Video of theft went Viral चोरी का वीडियो वायरल दारोगा ने चुराया बल्ब बल्ब चुराकर जेब में रखा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें