Advertisment

Video Viral: जब बुर्का पहन फेविकॉल गाने पर थिरके ये 4 छात्र ! कॉलेज ने दिया सस्पेंड का तोहफा

author-image
Bansal News
Video Viral: जब बुर्का पहन फेविकॉल गाने पर थिरके ये 4 छात्र ! कॉलेज ने दिया सस्पेंड का तोहफा

मंगलुरु।Video Viral इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मंगलुरू के वामनजूर में एक कॉलेज में वीडियो वायरल होने से बड़ा मामला बन गया यहां पर कुछ लड़कों ने बुर्का पहनकर स्टेज में जमकर डांस किया। जैसे ही ये वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कॉलेज प्रबंधन सकते में आ गया जिसके बाद एक्शन लेते हुए चारों स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया है। कॉलेज मैनेजमेंट जांच भी करवा रहा है।

Advertisment

देखें घटना का वीडियो

आपको बताते चलें कि, यहां पर मंगलुरू के सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टूडेंट एसोसिएशन का इवेंट चल रहा था उस दौरान छात्र बॉलीवुड सॉन्ग्स पर डांस परफॉर्मेंस चल रहे थे। अचानक 4 लड़कों का ग्रुप स्टेज पर बुर्का पहनकर आता है। वे दबंग 2 के फेविकॉल सॉन्ग पर डांस करने लगते हैं। इसी डांस की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। बताया जा रहा है कि, डांस मुस्लिम लड़कों ने किया है।

[video width="636" height="882" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/2GSnGLZjzBj45Um7.mp4"][/video]

यह एक्ट प्रोग्राम का हिस्सा नहीं था

बताया जा रहा है कि, सेंट जोसफ इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है- स्टूडेंट एसोसिएशन के अनौपचारिक इवेंट के दौरन किए गए डांस की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये डांस मुस्लिम समुदाय के लड़कों ने ही किया था। यह निर्धारित प्रोग्राम का हिस्सा नहीं था। इसलिए डांस करने वाले छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है। कॉलेज ऐसे किसी भी काम को सपोर्ट नहीं करता है, जो समुदायों के बीच सौहार्द्र को नुकसान पहुंचाए।

Advertisment
Mangaluru suspended Burqa Danc St Joseph Engineering College
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें