Advertisment

Video viral: देखते ही देखते चिड़ियाँ को खा गई मकड़ी, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

author-image
krishna
Video viral: देखते ही देखते चिड़ियाँ को खा गई मकड़ी, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

सोशल मीडिया(social media) पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते है। एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक मकड़ी का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ी सी मकड़ी अपने साइज से दोगुनी चिड़िया को मुंह में दबोचे है।

Advertisment

https://twitter.com/AmazingScaryVid/status/1307369348978208768

उसके बाद वह उसे धीरे-धीरे कुतर रही है। वैसे इसी दृश्य ने लोगों के होश उड़ा डाले है, क्योंकि शायद ही किसी ने कभी मकड़ी को चिड़िया को शिकार करते देखा होगा। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/AmazingScaryVid/status/1307369348978208768

इस वीडियो को देखकर किसी किसी ने तो ऐसे ऐसे कमेंट्स किए हैं कि देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका हाल क्या हो रहा होगा। आप जानते ही होंगे कि मकड़ियां बंद जगहों और खाली मकानों में जाल बुनकर शिकार करती हैं। वहीं इन जालों में छोटे-मोटे कीट पतंगे फंस जाते हैं जिन्हें खाकर मकड़ी अपनी भूख को शांत कर लेती हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें