Jhabua Superintendent Viral Video: झाबुआ जिले के मोरझरी कन्या छात्रावास का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें छात्रावास अधीक्षक द्वारा एक बालिका के साथ मारपीट और प्रताड़ना की जा रही है. इस घटना के बाद (Superintendent Viral Video) कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अधीक्षिका के निलंबन का आदेश जारी किया है.
यह वीडियो कल से तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
झाबुआ: हॉस्टल में बालिका के साथ मारपीट, छात्रा को प्रताड़ित करते वीडियो हुआ वायरल#madhyapradesh #jhabua #student #hostel #viralvideo pic.twitter.com/6OeqTh5Sc6
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 21, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
झाबुआ के कन्या शिक्षा परिसर मोरझिरी की अधीक्षिका मोनिका हटीला का एक वीडियो कल से सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें अधीक्षिका मोनिका हटीला छात्रावास में अध्यनरत एक बच्ची के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रही है.
छात्रा के पास खड़ी एक दूसरी महिला उसे मारपीट (Jhabua Viral Video) का बचाने का प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है कि अधीक्षिका ने बच्ची को घास काटने के लिए कहा था. ये काम न करने पर बच्ची के साथ मारपीट की गई. इस वीडियो में अधीक्षका बच्ची के पेरेंट्स को कॉल करने की बात भी कर रही है.
जिसका वीडियो तेजी से वायरल (Jhabua Superintendent Viral Video) हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना ने तत्काल छात्रावास अधीक्षका को निलंबन करने के आदेश जारी कर दिए हैं.