Advertisment

झाबुआ हॉस्टल में बच्ची के साथ मारपीट: छात्रा को प्रताड़ित करते वीडियो हुआ वायरल, कलेक्टर ने तत्काल निलंबन का दिया आदेश

Jhabua Superintendent Viral Video: झाबुआ हॉस्टल में बच्ची के साथ मारपीट, प्रताड़ित करते वीडियो हुआ वायरल, कलेक्टर ने दिया निलंबन का आदेश

author-image
Manya Jain
Jhabua Superintendent Viral Video (2)

Jhabua Superintendent Viral Video (2)

Jhabua Superintendent Viral Video: झाबुआ जिले के मोरझरी कन्या छात्रावास का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें छात्रावास अधीक्षक द्वारा एक बालिका के साथ मारपीट और प्रताड़ना की जा रही है. इस घटना के बाद (Superintendent Viral Video) कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अधीक्षिका के निलंबन का आदेश जारी किया है.

यह वीडियो कल से तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1848247373929304263

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 

झाबुआ के कन्या शिक्षा परिसर मोरझिरी की अधीक्षिका मोनिका हटीला का एक वीडियो कल से सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें अधीक्षिका मोनिका हटीला छात्रावास में अध्यनरत एक बच्ची के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रही है.

छात्रा के पास खड़ी एक दूसरी महिला उसे मारपीट (Jhabua Viral Video) का बचाने का प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है कि अधीक्षिका ने बच्ची को घास काटने के लिए कहा था. ये काम न करने पर बच्ची के साथ मारपीट की गई. इस वीडियो में अधीक्षका बच्ची के पेरेंट्स को कॉल करने की बात भी कर रही है.

जिसका वीडियो तेजी से वायरल (Jhabua Superintendent Viral Video) हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना ने तत्काल छात्रावास अधीक्षका को निलंबन करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: फिर चर्चा में लाउड स्पीकर बैन मुद्दा: IAS शैलबाला ने उठाए मंदिरों में लाउड स्पीकर पर सवाल, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

Jhabua Superintendent Viral Video Superintendent Viral Video Jhabua Viral Video झाबुआ हॉस्टल में बच्ची के साथ मारपीट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें