Advertisment

प्रिंसिपल का स्कूल में महिला स्टाफ के साथ रंगरेलियां मनाते वीडियो वायरल

प्रिंसिपल का स्कूल में महिला स्टाफ के साथ रंगरेलियां मनाते वीडियो वायरल Video of principal celebrating rallies with female staff in school goes viral vkj

author-image
deepak
प्रिंसिपल का स्कूल में महिला स्टाफ के साथ रंगरेलियां मनाते वीडियो वायरल

कांकेर: शिक्षा के मंदिर को एक प्रिंसिपल ने अपनी अय्याशी का अड्‌डा बना लिया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब लोगों ने शादीशुदा एक महिला स्टाफ के साथ अवैध संबंध बनाते गुरूजी का वीडियो वायरल कर दिया। वहीं इस मामले के सामने आते ही कलेक्टर ने आरोपी प्राचार्य को सस्पेंड कर दिया है। यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के इंद्रप्रस्थ गांव के पीवी-39 स्थित हाईस्कूल का है।

Advertisment

आरोप है कि प्रिंसिपल का मिडिल स्कूल की एक शादीशुदा महिला स्टाफ से अवैध संबंध है। बात यहां तक भी ठीक थी, लेकिन दोनों ने स्कूल में ही रंगरेलियां मनानी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पढ़ाई के अलावा भी छुट्‌टी के दिन दोनों स्कूल में मिलते। फिर प्राचार्य कक्ष से जुड़े स्टोर रूम में मिलते थे। इसका पता गांव के लोगों को भी था।गांव वालों ने बैठक कर समझाया, प्रिसिंपल साहब नहीं मानेप्राचार्य की इस हरकत का गांव वालों ने विरोध किया है।

इसे लेकर फरवरी में ही गांव के कुछ लोगों के साथ स्कूल स्टाफ की बैठक भी हो हुई। तब गांव की बदनामी के चलते प्राचार्य को मौखिक रूप से स्कूल छोड़ने भी कहा गया, लेकिन वह बहाने बनाते यहीं डटा रहा। इस पर ग्रामीणों ने शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस पर ग्रामीणों ने वीडियो बनाया और 18 अप्रैल को कलेक्टर चंदन कुमार से शिकायत कर दी। उन्होंने जांच कराई तो मामला सही निकला।
जिला शिक्षाधिकारी टीआर साहू ने कहा इंद्रप्रस्थ हाईस्कूल में पदस्थ प्राचार्य के खिलाफ शिकायत मिली थी। ठम्व् से इसकी जांच करा कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रेषित किया गया था। इसके बाद कलेक्टर ने गुरुवार को प्राचार्य को निलंबित कर दिया है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें