Advertisment

Bhopal Police: पुलिसकर्मी का रिश्वत मांगते हुए वीडियो वायरल

Bhopal Police: पुलिसकर्मी का रिश्वत मांगते हुए वीडियो वायरल Video-of-policeman-demanding-bribe-goes-viral

author-image
Bansal news
Bhopal Police: पुलिसकर्मी का रिश्वत मांगते हुए वीडियो वायरल

भोपाल। राजधानी के कोलार थाने से एक पुलिस कर्मी के रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कथित तौर पर पुलिसकर्मी एक महिला को धमकी देते दिख रहा है। दरअसल ये पुलिसकर्मी एक महिला के घर में जाकर उससे पुराने केस को खत्म करने के नाम पर 1.5 लाख की मांग कर रहा था और सोने चांदी के लूट के झूठे केस में फसाने की धमकी दे रहा था।

Advertisment

बता दें कि ये पुलिसकर्मी कोलार थाने में पदस्थ है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं युवती की मानें तो उसके घर दो पुलिसकर्मी जसवंत और विजय उसके घर आए थे। जो महिला से 1.5 लाख रुपय की मांग कर रहे थे। हालांकि मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि जो पीड़ित है, वह खुद चोरी के मामले में आरोपी बना था। दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद एफआईआर नहीं की गई थी। वीडियो शनिवार रात का बताया जा रहा है।

Bansal Group Bansal News Breaking News CG Breaking News video viral bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bribe rishwat viral police man police man demand rishwat video of police man
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें