/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/police-1-8.jpg)
भोपाल। राजधानी के कोलार थाने से एक पुलिस कर्मी के रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कथित तौर पर पुलिसकर्मी एक महिला को धमकी देते दिख रहा है। दरअसल ये पुलिसकर्मी एक महिला के घर में जाकर उससे पुराने केस को खत्म करने के नाम पर 1.5 लाख की मांग कर रहा था और सोने चांदी के लूट के झूठे केस में फसाने की धमकी दे रहा था।
बता दें कि ये पुलिसकर्मी कोलार थाने में पदस्थ है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं युवती की मानें तो उसके घर दो पुलिसकर्मी जसवंत और विजय उसके घर आए थे। जो महिला से 1.5 लाख रुपय की मांग कर रहे थे। हालांकि मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि जो पीड़ित है, वह खुद चोरी के मामले में आरोपी बना था। दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद एफआईआर नहीं की गई थी। वीडियो शनिवार रात का बताया जा रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें