Advertisment

पुलिस की चैकिंग का वीडियो वायरल, कहा — 'आप चाहे जो भी हों, गलती करोगे तो चालान कटेगा'

पुलिस की चैकिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने कहा — 'आप चाहे जो भी हों, गलती करोगे तो चालान कटेगा' Video of police checking goes viral, police said - 'Whoever you are, if you make a mistake, then the challan will be deducted'

author-image
govind Dubey
पुलिस की चैकिंग का वीडियो वायरल, कहा — 'आप चाहे जो भी हों, गलती करोगे तो चालान कटेगा'

भोपाल। जब से भोपाल में कमिश्नर प्रणाली सिस्टम लागू हुआ है तभी से पुलिस एकदम नए अवतार में देखने को मिल रही है। राजधानी के अशोका गार्डन क्षेत्र के प्रभात चौराहा पर पुलिस चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक स्कूटी सवार ट्रैफिक पुलिस वालों से बहस करते दिखाई दिए। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Advertisment

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यहां तैनात ट्रैफिक पुलिस का स्टाफ ने पहले तो स्कूटी सवार लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर चलाने काटने की बात कही, लेकिन स्कूटी सवार ट्रैफिक पुलिस वालों की बात नहीं मान रहे। जिसके बाद भोपाल ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि गलती करोगे तो चालान कटेगा,आप चाहे जो भी हों।

Advertisment
चैनल से जुड़ें