Advertisment

Sheopur Viral Video: पटवारी बेटे का दिव्यांग पिता को बेरहमी से पीटते हुए वीडियो वायरल, लाखों रुपए के गमन मामले में तहसील कार्यालय में है अटैच

Sheopur Viral Video: पटवारी बेटे का दिव्यांग पिता को बेरहमी से पीटते हुए वीडियो वायरल, लाखों रुपए के गमन मामले में तहसील कार्यालय में है अटैच।

author-image
Preetam Manjhi
Sheopur Viral Video: पटवारी बेटे का दिव्यांग पिता को बेरहमी से पीटते हुए वीडियो वायरल, लाखों रुपए के गमन मामले में तहसील कार्यालय में है अटैच

   हाइलाइट्स

  • श्योपुर में पटवारी बेटे का वीडियो वायरल।
  • दिव्यांग पिता को बेरहमी से पीटते हुए वीडियो वायरल।
  • लाखों रुपए के गमन मामले में तहसील कार्यालय में है अटैच।
Advertisment

Sheopur Viral Video: मध्यप्रदेश के श्योपुर से बाप और बेटे के रिश्ते को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। जहां अपने मानसिक दिव्यांग पिता को पटवारी बेटा रोजाना बड़ी ही बेरहमी से पीटता है। जिससे रोजाना चीख पुकार मची रहती है। दिव्यांग बुजुर्ग की मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया है।

मामला कोतवाली थाना इलाके के जय श्री पैलेस के पीछे कॉलोनी इलाके का है। आरोपी बेटा पटवारी बाड़ राहत के लाखों रुपए के गमन के मामले में विजयपुर तहसील कार्यालय में अटैच है।

संबंधित खबर:Dewas Crime News: नशे ने नाश किया जीवन, कलयुगी बेटे ने बूढ़ी मां को जलाया जिंदा

Advertisment

पटवारी बेटा अपने मानसिक दिव्यांग पिता की रोजाना बड़ी ही बेरहमी से पिटाई करता है। जिससे रोजाना चीख पुकारें मची रहती है। बेटे को कॉलोनी वासियों के कई बार समझाने का प्रयास किया। लेकिन पटवारी मानता नहीं है। पीड़ित की पिटाई को देखकर कॉलोनी वासी भी बहुत परेशान हैं।

रोजाना बेरहमी से पीड़ित पिता की पिटाई करने वाले आरोपी पटवारी हेमंत मित्तल के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है।

दिव्यांग बुजुर्ग की मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। मामला (Sheopur Viral Video) कोतवाली थाना इलाके के जय श्री पैलेस के पीछे कॉलोनी इलाके का है। आरोपी पटवारी हेमंत मित्तल को बाड़ राहत के लाखो रुपए के गमन के मामले में विजयपुर तहसील कार्यालय में अटैच किया गया है।

Advertisment
hindi news Bansal News MP news sheopur news bereham beta patwari beta
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें