Advertisment

Dog Viral Video: क्या आपने देखा कुत्ते को गाड़ी की छत पर घूमते हुए ! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, देखें यहां

बेंगलुरु की सड़क पर चलती कार के ऊपर एक कुत्ता चलती कार के ऊपर शांतिपूर्वक बैठा हुआ है और जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

author-image
Bansal News
Dog Viral Video: क्या आपने देखा कुत्ते को गाड़ी की छत पर घूमते हुए ! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, देखें यहां

Dog Viral Video: वायरल वीडियो में आज मजेदार कहें या फिर किसी की जान को खतरे में डालने वाला वीडियो सामने आ रहा है जहां पर बेंगलुरु की सड़क पर चलती कार के ऊपर एक कुत्ता चलती कार के ऊपर शांतिपूर्वक बैठा हुआ है और जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisment

सोशल मीडिया पर कैप्शन के साथ किया शेयर

आपको बताते चलें कि, इस वायरल वीडियो को   "जस्ट बेंगलुरु थिंग्स." कैप्शन के साथ ही पोस्ट किया गया है जिसे अब तक 159,2000 से अधिक बार देखा जा चुका है. इसके अलावा वीडियो को 1,030 लाइक और 117 बार रिट्वीट किया गया है। यहां एक तरफ  वायरल वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को उग्र कर दिया है और सड़क सुरक्षा और पशु दुर्व्यवहार पर बहस छेड़ दी है। ट्विटर यूजर्स ने कुत्ते को खतरे में डालने के लिए कार के ड्राइवर की  आलोचना की है, इसके साथ ही ड्राइवर पर कार्रवाई करने की भी मांग कर रहे हैं।

[video width="480" height="852" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/jCQD45EoSIMmVQ3Y-1.mp4"][/video]

बेचारा जानवर डर जाएगा

यहां पर वीडियो देखने के बाद जमकर कमेंट सामने आते जा रहे है जिसे लेकर एक यूजर ने लिखा कि यह मजाक नहीं है यार. एक अन्य यूजर ने लिखा कि कार का नंबर साफ दिखाई दे रहा है, ड्राइवर को पुलिस से चेतावनी मिलनी चाहिए. एक ने लिखा यह निश्चित रूप से गलत काम है, सिर्फ इसलिए कि जानवर बोल नहीं सकते हैं हमें जानवरों को जोखिम भरी स्थितियों में डालने का कोई अधिकार नहीं है। क्या ड्राइवर के अपने बेटे या बेटी के साथ ऐसा करने की हिम्मत है? बता दें कि, इससे पहले भी कुत्ते को कार में जंजीर में बांधकर दौड़ाने का वीडियो सामने आ चुका है।

Advertisment

Viral Video Bengaluru वायरल वीडियो बेंगलुरु bengaluru dog Viral Video dog spotted sitting on the roof of moving car
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें