Advertisment

FIR Registered for Dog Harassment: कुत्ते को गाड़ी से बांधकर घसीटने का वीडियो वायरल, पेशे से है डॉक्टर, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत FIR दर्ज

कुत्ते को गाड़ी से बांधकर घसीटने का वीडियो वायरल, पेशे से है डॉक्टर, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत FIR दर्ज, पढ़ें पूरी खबर बंसल न्यूज पर.

author-image
Bansal news
FIR Registered for Dog Harassment: कुत्ते को गाड़ी से बांधकर घसीटने का वीडियो वायरल, पेशे से है डॉक्टर, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत FIR दर्ज

FIR Registered for Dog Harassment: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते है और इसी कड़ी में एक बेहद क्रूरता भरा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स अपनी गाड़ी से कुत्ते को बांधकर बेरहमी से घसीटता हुआ ले जा रहा है। कुत्ते के साथ इस तरह का व्यवहार देख लोग हैरान हैं।

Advertisment

जानिए क्या है मामला

दरअसल मामला राजस्थान के जोधपुर में शास्त्री नगर इलाके का है। एक शख्स कुत्ते को अपनी गाड़ी से बांधकर ले जा रहा था।  कुत्ता अपनी जान बचाने को इधर-उधर भागने की कोशिश कर रहा है।

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत FIR दर्ज

कुत्ते के साथ इस तरह के क्रूरतापूर्ण व्यवाहर को देख एक बाइक सवार ने उस कुत्ते को बचाया। जिसके बाद NGO डॉग होम फाउंडेशन को सूचना दी गई और कुत्ते को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि इस घटना की वजह से कुत्ते के पैर में कई फ्रैक्चर हो गए है। वहीं कुत्तों की संरक्षण करने वाली संस्था NGO ने शख्स के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत FIR दर्ज कराई है।

https://twitter.com/DHFJodhpur/status/1571502797975355393?s=20&t=amyBEZ3qWTJO00FGH88T_w

Advertisment

पेशे से डॉक्टर है आरोपी

बता दें कि इस वीडियो को Dog Home Foundation ने शेयर किया है। कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि कुत्ते के साथ इस तरह की हरकत करने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है। यह पेशे से एक डॉक्टर है इसका नाम डॉ रजनीश ग्वाला है। वीडियो जोधपुर के शास्त्री नगर इलाके का है।

social media Viral Video viral news twitter Viral News in Hindi dog viral video animal cruelty Dog Home Foundation Dog Video fir registered for dog harassment kutte ka viral video rajasthan incident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें