Congress MLA Viral Video: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में अभी दो महीने शेष बचे हैं और वहीं विपक्ष यानि बीजेपी को अब बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है। चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस विधायक का एक के बाद एक स्टिंग वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसे लेकर अब विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है।
चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का वीडियो वायरल होने पर भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर तंज कसा। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पार्टी से सवाल करते हुए तंज कसा कि मुख्यमंत्री से पूछा कि इस वीडियो की सच्चाई क्या है? आपको खुद सामने आकर बताना चाहिए।
ओपी चौधरी ने भी किया ट्वीट
वहीं विधायक के इस वायरल वीडियो पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने भी ट्वीट किया। कहा कांग्रेस विधायक जी के सामने रख नोटों की गाड़ी वाले इस वीडियो को स्वीकार करेगी या वीडियो पर कोई संदेह है तो जांच के लिए सीबीआई को सौंपने का साहस दिखाएगी? या फिर कोयले वाले वीडियो की तरह मेरे ऊपर FIR दर्ज कराएगी?
कांग्रेस विधायक जी के सामने रखे नोटों की गड्डी वाले इस वीडियो को स्वीकार करेगी या वीडियो पर कोई संदेह है तो जाँच के लिये CBI को सौंपने का साहस दिखायेगी??
या फिर कोयला वाले वीडियो की तरह मेरे ऊपर FIR दर्ज करायेगी??
ये हैं कांग्रेस के छत्तीसगढ़ में चंद्रपुर के विधायक रामकुमार… pic.twitter.com/HGKSrHXTEm
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) September 17, 2023
वीडियो मामले में विधायक की सफाई
वीडियो वायरल मामले में चन्द्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का बयान राजकुमार यादव ने वीडियो को बताया षड्यंत्र, उन्होंने कहा- पैसे के ऊपर मेरा ध्यान नहीं था मैं तो ख़ाली बैठा हूँ, वीडियो डालने वाले बता सकते है उद्देश्य क्या है?
कुल मिलाकर चाह रहे है ऐसा वीडियो मुझसे जोड़ा जाए, मैं ग़रीब का बेटा हूँ गाय भैंस चराने वाला हूँ मेहनत मज़दूरी मैंने की है। ग़रीब का बेटा विधायक बना है तो बड़े लोग है जिन्हें पेट में दर्द हो रहा है। वो सोचते है ग़रीब का बेटा विधायक कैसे बन गया इसलिए षड्यंत्र करते है।
कांग्रेस की टिकट मिलने के बाद भी मेरे बारे में वीडियो वायरल किया गया था। वीडियो वायरल करने वाले बताए किस उद्देश्य से किया गया है। किसी महल के सामने राम कुमार यादव खड़ा हो जाए तो महल मेरा हो जाएगा क्या? विधायक बना हूँ तो जनता के आशीर्वाद से बना हूँ। मेरे ग़रीब की छवि को ख़राब नहीं कर सकते।
नोट – वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि बंसल न्यूज़ नहीं करता है…
ये भी पढ़ें:
एमपी में बारिश का कहर, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया रेड अलर्ट
प्रदेश में मानसून का सिस्टम हुआ कमजोर, जानें अगले 3 दिनों में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली से लेकर MP तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
PM Modi Birthday: 73 साल के हुए PM Modi, जानें यहां पिछले 5 वर्षों में कैसे मनाया अपना जन्मदिन
Congress MLA Viral Video, CG Congress MLA Ramkumar Yadav Viral Video, MLA Ramkumar Yadav Viral Video, CG Congress News, CG News, कांग्रेस विधायक का वायरल वीडियो, सीजी कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का वायरल वीडियो, विधायक रामकुमार यादव का वायरल वीडियो, सीजी कांग्रेस न्यूज, सीजी न्यूज