Advertisment

Video Viral : ‘लिखो मेरी रपट दरोगा जी, घरवाली ने दिया पटक दरोगा जी’ ! बागपत के सिपाही का मजेदार गाने वाला वीडियो वायरल, क्या आपने सुना

एक वीडियो यूपी के बागपत से सामने आया  है जहां पर यूपी पुलिस के सिपाही का एक अलग ही अंदाज़ में गाते- बजाते और रपट लिखवाते का वीडियो वायरल हो रहा है।

author-image
Bansal News
Video Viral : ‘लिखो मेरी रपट दरोगा जी, घरवाली ने दिया पटक दरोगा जी’ ! बागपत के सिपाही का मजेदार गाने वाला वीडियो वायरल, क्या आपने सुना

उत्तर प्रदेश। Video Viral इन दिनों सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है जो व्यूअर्स को खुश करते रहते है ऐसा ही एक वीडियो यूपी के बागपत से सामने आया  है जहां पर यूपी पुलिस के सिपाही का एक अलग ही अंदाज़ में गाते- बजाते और रपट लिखवाते का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे सुनकर लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

Advertisment

कागज में लिखे गाने पर जमाया रंग

आपको बताते चलें कि, यह वीडियो बागपत में तैनात सिपाही तेजवीर सिंह बिधूड़ी का है, जिसे पुलिस लाइन में गाते बजाते समय शूट किया गया है। तेजवीर एक कागज पर लिखे इस गाने को अपने अंदाज़ में गा रहे है और ड्रम भी बजा रहे है.इस दौरान उनके चारों ओर दर्जनों पुलिसकर्मियों की भीड़ जमा है. जो उनके इस गाने का न सिर्फ वीडियो शूट कर रहे है, बल्कि पूरा लुत्फ भी उठा रहे है. बताया जा रहा है कि सिपाही तेजवीर सिंह को रागिनी गाने का बचपन से ही शौक रहा है और वे पहले कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग ले चुके है। आपको बताते चलें कि, इस सिपाही का गाना ‘ मैने बहु बदल दी चार’ काफी फेमस हुआ था, जिसको लेकर वो मीडिया की सुर्खियों में आए थे।

[video width="288" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/a7tl6FoKf7XFWIWb.mp4"][/video]

उच्च अधिकारी होते है नाराज

यहां पर कहा जा रहा है कि, वे मूल रूप से हापुड़ जिले के रहने वाले है जहां पर उनके गाना गाने की कला पर उच्चाधिकारियों की डांट भी सुननी पड़ती है। फिलहाल, इस वीडियो को लेकर एसपी बागपत नीरज जादौन का अभी तक कोई भी बयान मीडिया के सामने नहीं आया है।

Advertisment
uttar pradesh news UP POLICE up latest news यूपी पुलिस उत्तर प्रदेश न्यूज़ यूपी लेटेस्ट न्यूज baghpat news police constable song उत्तर प्रदेश की खबरें पुलिस कॉस्टेबल बागपत न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें