Vidda S85 Gaming TV: Hisense की ओर से Vidda S85 गेमिंग टीवी को लॉन्च किया गया है. इस टीवी को गेमिंग की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें 85 इंच की लम्बी-चौड़ी स्क्रीन मिलती है.
और Hisense का कहना है कि टीवी गेमिंग एक्सपीरियंस को नए लेवल तक लेकर जा सकता है. 25W का वूफर भी है। तो आइये जानते हैं इस गेमिंग टीवी के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में:
स्पेसिफिकेशन
इस गेमिंग टीवी में 1.07 बिलियन रंग शामिल हैं। टीवी में क्वाड कोर A55 चिपसेट है। साथ में 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की पेअरिंग है। यह डुअल बैंड वाई-फाई को सपोर्ट करता है। यह 4K रिजॉल्यूशन और 120Hz MEMC रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
डिस्प्ले
अगर Vidda S85 गेमिंग टीवी के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इस गेमिंग टीवी में 85 इंच 4K डिस्प्ले 120Hz MEMC रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है.
साउंड
Vidda S85 की साउंड की बात करें तो इसमें 2.1 चैनल सिस्टम मिलता है। यह 18W के दो स्पीकर्स के साथ लाउड साउंड पैदा करता है। स रिच साउंड एक्सपीरियंस के लिए कंपनी ने इसमें Dolby Atmos का सपोर्ट दिया है।
जिससे कि ऑडियो में डेप्थ और क्लियरिटी दोनों ही मिल जाते हैं। हाईसेंस का कहना है कि टीवी गेमिंग एक्सपीरियंस को नए लेवल तक लेकर जा सकता है।
Vidda S85 की कीमत
Hisense की ओर से लॉन्च हुआ Vidda S85 Gaming TV कंपनी ने लगभग 61,000 रुपये की कीमत में पेश किया है। यह चीन में खरीदा जा सकेगा। अन्य मार्केट्स में उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें:
Stock Market Decline: शेयर बाजार में क्यों आई गिरावट? जानें यहां
Parliament Special Session: महिला आरक्षण विधेयक पर आज होगी बहस, सीतारमण-ईरानी रखेंगी सरकार का पक्ष
Viral Video: Chandrayaan-3 के प्रोजेक्ट में दिया था अहम योगदान अब बेच रहा है इडली, वीडियो हुआ वायरल
Vidda S85 Gaming TV, Vidda S85, Vidda S85 TV, Gaming TV, Tech News, गेमिंग टीवी,