Advertisment

Victory Day of Bangladesh: 'विशिष्ट अतिथि' के रूप में परेड में शामिल हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Victory Day of Bangladesh: 'विशिष्ट अतिथि' के रूप में परेड में शामिल हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद Victory Day of Bangladesh: President Ram Nath Kovind attends the parade as 'Special Guest'

author-image
Bansal News
Victory Day of Bangladesh: 'विशिष्ट अतिथि' के रूप में परेड में शामिल हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

ढाका। बांग्लादेश द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ मुक्ति संग्राम में अपनी जीत के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को विजय दिवस परेड में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद President Ram Nath Kovind ने ‘‘विशिष्ट अतिथि’’ के रूप में भाग लिया। इस परेड में शानदार एरोबेटिक्स और रक्षा साजो-सामान का प्रदर्शन करते हुए सैन्य शक्ति को दर्शाया गया। राष्ट्रीय परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में बांग्लादेश के राष्ट्रपति एम अब्दुल हामिद और प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ-साथ मंत्री, राजनयिक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। परेड में भारतीय सेना के तीनों अंगों से 122 सदस्यीय दल ने भी हिस्सा लिया।

Advertisment

भारतीय सेना ने जैसे ही मार्च पास्ट किया, परेड देखने आए लोगों ने उनका उत्साहवर्धन किया और 1971 के बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में भारत के योगदान को स्वीकार किया। अपनी तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर यहां आए राष्ट्रपति कोविंद बांग्लादेश के विजय दिवस Victory Day of Bangladesh की स्वर्ण जयंती के अवसर पर‘‘विशिष्ट अतिथि’’ के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। राष्ट्रपति हामिद और प्रधानमंत्री हसीना ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर राष्ट्रपति कोविंद व प्रथम महिला सविता कोविंद का स्वागत किया।राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, “राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ढाका के राष्ट्रीय परेड ग्राउंड में विजय दिवस परेड में भाग लिया। भारतीय सशस्त्र बलों के 122 सदस्यीय त्रि-सेवा दल ने भी विजय दिवस समारोह में हिस्सा लिया।''

Advertisment

कोविंद समारोह में शामिल होने वाले अकेले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष थे। प्रधानमंत्री शेख हसीना को परेड ग्राउंड पर मार्च-पास्ट, फ्लाईपास्ट, एरोबेटिक्स प्रदर्शन, विभिन्न रेजिमेंट के शस्त्रों के प्रदर्शन और सशस्त्र बलों की टुकड़ियों की सराहना करते हुए देखा गया। इससे पहले राष्ट्रपति हामिद और प्रधानमंत्री हसीना ने सावर स्थित राष्ट्रीय स्मारक पर माल्यार्पण कर मुक्ति संग्राम के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि Vijay Diwas 2021 दी। आज के ही दिन 1971 में 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों का नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट जनरल आमिर अब्दुल्ला खान नियाजी ने ढाका में लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के नेतृत्व में भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया था और पूर्वी पाकिस्तान को ‘‘बांग्लादेश’’ घोषित किया गया।

Bangladesh president ram nath kovind ram nath kovind President Kargil Vijay Diwas President of India president kovind Vijay Diwas 50 years of Bangladesh 50 years of rising bangladesh 50 years of rising bangladesh reaction 50 years the story of rising bangladesh president kovind leaves for bangladesh president ram nath kovind bangladesh visit 50th anniversary of victory bangladesh is celebrating 50 years of independence bangladesh victory day president bangladesh visit president kovind arrives in bangladesh president kovind on kargil vijay diwas president kovind tweet on kargil vijay diwas president ram nath kovid ram nath kovind to mark kargil vijay diwas victory day victory day in bangladesh Victory Day of Bangladesh vijay diwas celebrations
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें