Vicky Vidya Ka Wo Wala Video: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है। बुधवार को फिल्म के मेकर्स ने एक क्रिएटिव टीजर के माध्यम से दर्शकों को फिल्म के 90 के दशक के सेटअप से परिचित कराया था, जो एक न्यूज रूम पर आधारित था।
12 सितंबर को, फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर लॉन्च किया। 3:32 मिनट लंबे इस ट्रेलर में, कॉमेडी-ड्रामा शैली की फिल्म को 90 के दशक के शानदार अंदाज में पेश किया गया है, जो दर्शकों को उस युग की याद दिलाने का वादा करता है।
हंस-हंस कर होंगे लोटपोट (Vicky Vidya Ka Wo Wala Video)
फिल्म ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ के ट्रेलर में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया गया है, जिसमें राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अपने कॉमिक अवतार में धमाल मचा रहे हैं। ट्रेलर में विद्या (तृप्ति डिमरी) अपने पति विक्की (राजकुमार राव) को मजेदार अंदाज में “ठरकुल्ला” कहकर बुलाती है और पूरे घरवालों के सामने इसका मतलब भी समझाती है, जिससे घर में हंगामा मच जाता है। मामले की तहकीकात के लिए विजय राज, जो एक अफसर (Vicky Vidya Ka Wo Wala Video) के किरदार में हैं ये भी नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें- PM E-Drive Scheme: खरीदना चाहते है इलेक्ट्रिक वाहन, सरकार दे रही 10 हजार तक की सब्सिडी, ऐसे मिलेगा फायदा
सबसे बड़ा सरप्राइज मल्लिका शेरावत का कमबैक है, जिनकी मौजूदगी ट्रेलर में ‘कानून’ को भी झुकने पर मजबूर कर देती है। इसके अलावा ट्रेलर में कई बेहतरीन कलाकार और मजेदार मोमेंट्स हैं जो दर्शकों को लोटपोट कर देंगे। इसके साथ ही 90 के दशक के प्रसिद्ध गाने ‘न न न न रे’ का बैकग्राउंड म्यूजिक भी दर्शकों को थिरकने पर मजबूर करता है।
View this post on Instagram
इस दिन होगी फिल्म रिलीज (Vicky Vidya Ka Wo Wala Video)
राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म 90 के दशक की कहानी पर आधारित है और दर्शकों को हंसाने और मनोरंजन करने के लिए तैयार है।
आपको बता दें कि इसी दिन, आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर फिल्म ‘जिगरा’ भी रिलीज हो रही है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- Yamaha R15M Price: किलर लुक में यामाहा ने लॉन्च की R15M, रेसिंग फीचर्स से लैस है बाइक; जानें क्या रहेगी कीमत