Advertisment

Chhatrapati Sambhaji Maharaj: एक्टर विक्की कौशल निभाएगे महाराज संभाजी का किरदार ! अगस्त-सितंबर में शुरू होगी शूटिंग

अभिनेता विक्की कौशल अपनी अगली फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म निर्देशक लक्ष्मन उतेकर ने इसकी पुष्टि की है।

author-image
Bansal News
Chhatrapati Sambhaji Maharaj:  एक्टर विक्की कौशल निभाएगे महाराज संभाजी का किरदार !  अगस्त-सितंबर में शुरू होगी शूटिंग

मुंबई। Chhatrapati Sambhaji Maharaj  अभिनेता विक्की कौशल अपनी अगली फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म निर्देशक लक्ष्मन उतेकर ने इसकी पुष्टि की है। छत्रपति संभाजी महाराज मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे हैं।

Advertisment

निर्देशक ने कही ये बात 

निर्देशक लक्ष्मन उतेकर ने कहा, ‘‘ विक्की कौशल यह ऐतिहासिक किरदार निभाने के लिए बिल्कुल सही पसंद हैं।’’ फिल्म ‘मिमी’ के निर्देशक उतेकर और विक्की कौशल की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भी जल्द रिलीज होने वाली है। निर्देशक ने कहा, ‘‘ विक्की कौशल का व्यक्तित्व, उनकी कद-काठी और काया छत्रपति संभाजी महाराज से मेल खाती है। इसके अलावा विक्की एक शानदार कलाकर हैं। हमने कोई ‘लुक टेस्ट’ नहीं किया क्योंकि मुझे यकीन था कि वही संभाजी महाराज की भूमिका निभा सकते हैं। ’’ निर्देशक ने कहा, ‘‘ विक्की कौशल को चार महीने तक तलवारबाजी, घुड़सवारी और अन्य चीजों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। तैयारी पूरे होने के बाद ही हम शूटिंग शुरू करेंगे। ’’

बड़े पर्दे पर दिखेगी कहानी 

उन्होंने कहा कि वह छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने को उत्साहित हैं। उतेकर ने कहा, ‘‘ हमने छत्रपति शिवाजी महाराज पर कई फिल्में देखी हैं, लेकिन कोई नहीं जानता कि छत्रपति संभाजी महाराज कितने बड़े योद्धा थे या मराठा साम्राज्य और महाराष्ट्र के लिए उनका योगदान क्या है।’’ उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग अगस्त-सितंबर में शुरू की जाएगी। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान की कंपनी ‘मैडाक फिल्म्स’ के बैनर तले किया जाएगा।

shivaji maharaj Chhatrapati Shivaji Maharaj case study of chhatrapati sambhaji maharaj chatrapati sambhaji maharaj chhatrapati chhatrapati sambhaji maharaj chhatrapati sambhaji maharaj biography chhatrapati sambhaji maharaj movie chhatrapati sambhaji maharaj status chhatrapati sambhaji raje sambhaji maharaj sambhaji maharaj biography sambhaji maharaj status shri. chhatrapati sambhaji maharaj true story of sambhaji maharaj who was chhatrapati sambhaji maharaj
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें