Advertisment

Vicky Kaushal-Salman Khan Video: सलमान ने विक्की को यूं किया साइड, फैंस बोले- किस बात का है एटीट्यूड

एक्टर सलमान खान और एक्टर विक्की कौशल के बीच का अजीब रवैया वायरल हो रहा है। जिस पर फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए है।

author-image
Bansal News
Vicky Kaushal-Salman Khan Video: सलमान ने विक्की को यूं किया साइड, फैंस बोले- किस बात का है एटीट्यूड

Vicky Kaushal-Salman Khan Video: बॉलीवुड स्टार्स के बीच की खबरों का सिलसिला जहां पर जारी रहता है वहीं पर कई मामलों में वीडियो सामने आ ही जाते है ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक्टर सलमान खान और एक्टर विक्की कौशल के बीच का अजीब रवैया वायरल हो रहा है। जिस पर फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए है।

Advertisment

जानिए कैसा है वायरल वीडियो

सामने आए वीडियो में देख सकते है कि, Vicky Kaushal को कुछ दूरी पर खड़े है उसी दौरान सलमान अपने बॉडीगार्ड्स के साथ एंट्री करते हैं जैसे ही सलमान धीरे-धीरे पास आते हैं, विक्की को अभिवादन के लिए सलमान की तरफ हाथ बढ़ाते हुए देखा जा सकता है। लेकिन यहां होता है बिल्कुल अलग सुरक्षाकर्मियों में से एक विक्की को सुपरस्टार से दूर धकेल देता है, क्योंकि सलमान ने उनकी तरफ हाथ नहीं बढ़ाया और बस एक लुक देते हुए आगे निकल गए। विक्की के चेहरे के एक्सप्रेशंस साफ नजर आते हैं। वो दूसरी बार भी हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि सलमान उन्हें पहचान नहीं पाए और निकल गए।

[video width="480" height="852" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/Pc7MzQXAwmtjKi1p.mp4"][/video]

विक्की कौशल कोई आम आदमी है

यहां पर वीडियो के सामने आने पर यूजर्स ने जमकर रिएक्शन दिए है यूजर ने कॉमेंट किया, 'आम आदमी की तरह साइड में कर दिया, लेकिन हम सभी सलमान खान की सुरक्षा के कारणों को जानते हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'विक्की को सलमान कितना एटीट्यूड दिखा रहे हैं। अच्छा नहीं लग रहा है।' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'बहुत फ्रेंडली बात नहीं लग रही है।

Advertisment
Salman khan vicky kaushal vicky kaushal movies salman khan security zara hatke zara bachke actor vicky kaushal salman khan security side vicky kaushal vicky kaushal and salman khan video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें