मुंबई। Vicky Kaushal and Tripti Dimri फिल्म निर्माण कंपनी ‘धर्मा प्रोडक्शन्स’ की विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म 23 फरवरी 2024 को रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने यह जानकारी दी। फिल्म पहले 25 अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली थी। फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। इसमें पंजाबी अभिनेता एवं गायक एम्मी विर्क भी नजर आएंगे।
धर्मा प्रोडक्शंस के तले बनेगी फिल्म
फिल्म का निर्माण ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ के बैनर तले किया गया है। इसके निर्देशक आनंद तिवारी हैं। ‘धर्मा प्रोडक्शन्स’ ने फिल्म की नई रिलीज की तारीख की घोषणा अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर रविवार रात की और लिखा कि यह और बेहतर व भव्य होने वाला है। ऊर्जा से भरे विक्की कौशल, एम्मी विर्क तथा तृप्ति डिमरी की तिकड़ी के साथ ही आनंद तिवारी का निर्देशन… मनोरंजन से भरपूर। 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में आ रही है। फिल्म में अभिनेत्री नेहा धूपिया भी हैं।
फिल्म के नाम की हुई घोषणा
आधिकारिक तौर पर फिल्म के नाम की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन नेहा ने इसकी शूटिंग पूरी होने पर #मेरेमहबूबमेरेसनम (मेरे महबूब मेरे सनम) का इस्तेमाल किया था। विक्की कौशल और आनंद तिवारी इससे पहले फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फुट’ (2018) में साथ काम कर चुके हैं। बतौर निर्देशक तिवारी की वह पहली फिल्म थी।