हाइलाइट्स
-
देश में उपराष्ट्रपति चुनाव
-
सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उम्मीदवार
-
NDA ने किया उम्मीदवार का ऐलान
Vice Presidential Election: सीपी राधाकृष्णन देश के अगले उपराष्ट्रपति बन सकते हैं। NDA ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के तौर पर उनके नाम का ऐलान किया है। सीपी राधाकृष्णन अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं।
सीपी राधाकृष्णन अभी महाराष्ट्र के गवर्नर
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA ने उम्मीदवार के तौर पर सीपी राधाकृष्णन के नाम पर मुहर लगाई है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सीपी राधाकृष्णन NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। सीपी राधाकृष्णन अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि BJP के संसदीय बोर्ड की बैठक उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए बुलाई गई थी।
तमिलनाडु में हुआ था सीपी राधाकृष्णन का जन्म
सीपी राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के तिरुप्पुर में 20 अक्टूबर 1957 को हुआ था। उन्होंने वीओ चिदंबरम कॉलेज, कोयम्बटूर से BBA की डिग्री हासिल की। सीपी राधाकृष्णन (चन्द्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन) बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे हैं। सीपी राधाकृष्णन के राजनीतिक जीवन की शुरुआत RSS और जनसंघ से हुई थी। वे 1998 और 1999 में कोयम्बटूर से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। सीपी राधाकृष्णन ने 2003 से 2006 तक तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी।
फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक सीपी झारखंड के राज्यपाल रहे। वहीं मार्च से जुलाई 2024 तक तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार संभाला। मार्च से अगस्त 2024 तक पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला। सीपी राधाकृष्णन 31 जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
सीपी राधाकृष्णन का उल्लेखनीय कार्य
तमिलनाडु में बीजेपी अध्यक्ष रहते हुए 2004-2007 के दौरान सीपी राधाकृष्णन ने 93 दिन की रथ यात्रा निकाली थी। इसका उद्देश्य नदियों को आपस में जोड़ना, आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता और अस्पृश्यता उन्मूलन था। संसद में सीपी राधाकृष्णन वस्त्र उद्योग पर स्थायी समिति के अध्यक्ष भी रहे। इसके साथ ही कई वित्तीय और सार्वजनिक उपक्रमों से जुड़ी समितियों में सक्रिय रहे।
ये खबर भी पढ़ें: सपा का बड़ा फैसला! अखिलेश यादव ने दिया जम्मू-कश्मीर प्रदेश कार्यकारिणी भंग का आदेश
9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव
NDA के उपराष्ट्रपति पद के नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी। 9 सितंबर को ही मतगणना होगी।
दोपहर में सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे थे सीपी राधाकृष्णन
महाराष्ट्राचे राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन यांनी आज पत्नी सुमती यांचेसह मुंबईतील श्री सिद्धिविनायकाचे दर्शन घेतले.
Maharashtra Governor C P Radhakrishnan accompanied by Smt. Sumathi had the darshan of Sri Siddhivinayak at the Siddhivinayak Temple in Mumbai. pic.twitter.com/Mtzm92iHsi
— Governor of Maharashtra (@maha_governor) August 17, 2025
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन 17 अगस्त रविवार को दोपहर में मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने पत्नी के साथ दर्शन किए थे।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
बिहार SIR पर CEC ज्ञानेश कुमार का बड़ा बयान, कहा– वोट चोरी शब्द का इस्तेमाल संविधान का अपमान
EC Press Conference: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार में चल रहे स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान हर मतदाता और हर राजनीतिक दल को समान अधिकार देता है।
ऐसे में यदि समय रहते मतदाता सूची से जुड़ी त्रुटियों को साझा नहीं किया जाता, या फिर उम्मीदवार को चुनने के 45 दिनों के भीतर चुनाव याचिका दायर नहीं की जाती, और उसके बाद वोट चोरी जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके जनता को गुमराह किया जाता है, तो यह संविधान का अपमान है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…