Chhattisgarh News: अगले दो दिनों में उपराष्ट्रपति और केंद्रीय गृहमंत्री छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। कल यानि 20 जनवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) तो वहीं उसके अगले दिन यानि 21 जनवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) सीजी आएंगे।
संबंधित खबर: Chattisgarh Divgant Karmchari: दिवगंत शिक्षा कर्मचारियों के परिजनों के लिए खुशखबरी
ये रहेंगे उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 20 जनवरी शनिवार को सुबह 9 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगें। यहां से सीधे राजभवन के लिए रवाना होंगे।इसके बाद सुबह 10ः40 पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (Indira Gandhi Agricultural University) में विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। फिर छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में 20 और 21 जनवरी को होने वाली दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में नए विधायकों को संसदीय कार्यप्रणाली की रीति-नीति से अवगत कराएंगे।
ये रहेंगे अमित शाह के कार्यक्रम
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 21 जनवरी को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur News) के दौरे पर रहेंगे। इसके लिए तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 2 बजे अमित शाह रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद विधायकों की प्रशिक्षण कार्यशाला में नए विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे तक विधानसभा परिसर में ही रहेंगे।
संबंधित खबर: CG Asim Rai Murder Case: पखांजूर में विकास पाल के अवैध मकान पर चल सकता है बुलडोजर!
क्या होगा प्रबोधन कार्यक्रम में
राजधानी रायपुर में होने वाले इस प्रबोधन कार्यक्रम के तकनीकी सत्रों में विधानसभा सदस्यों को संसदीय नियमों, परंपराओं और सदन के सत्र संचालन की गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही नए विधायकों की जिज्ञासाओं को शांत किया जाएगा। इन्हीं कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उप राष्ट्रयपति और गृहमंत्री छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे।
पहली बार चुने गए विधायक
छत्तीसगढ़ विधानसभा (CG News) में पहली बार 38 नए विधायकों ने सदन में कदम रखा है। इनमें भाजपा (CG BJP) के 28 और कांग्रेस (CG Congress) के 10 विधायक हैं। ये सभी पहली बार विधायक के रूप में जनता द्वारा चुने गए हैं। दोनों दलों ने इस बार विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election 2023) में 78 नए चेहरों को मौका दिया था। इनमें से भाजपा ने 48 और कांग्रेस ने 30 नए चेहरों को चुनाव लड़वाया था।
यह भी पढ़ें:
Mahtari Vandan Yojna: सरगुजा में भरवाए जा रहें हैं महतारी वंदन योजना के फर्जी फॉर्म, संचालक गिरफ्तार