Advertisment

उपराष्ट्रपति- अहिल्याबाई धनगर थीं, मैं धनखड़ हूं: योगी को बताया मजबूत सीएम, कहा- हम पर हाथ डालोगे, तो छोड़ेंगे नहीं

Agra Ahilyabai Holkar Jayanti: आगरा में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर भव्य समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें उपराष्ट्रपति धनखड़ और सीएम योगी शामिल हुए।

author-image
Bansal news
Vice President Jagdeep Dhankhar CM Yogi Adityanath at Ahilyabai Holkar Jayanti zxc

हाइलाइट्स

  • आगरा में अहिल्याबाई जयंती पर भव्य कार्यक्रम
  • उपराष्ट्रपति-सीएम योगी ने दीप जलाकर किया शुभारंभ
  • 15 हजार की भीड़, योगी बोले- माफिया राज हुआ खत्म
Advertisment

Agra Ahilyabai Holkar Jayanti: आगरा में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर रविवार 1 जून को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसे उपराष्ट्रपति और सीएम योगी ने संयुक्त रूप से किया। आयोजन स्थल GIC मैदान में लगभग 15 हजार लोगों की उपस्थिति रही।

धनखड़ बोले – योगी में दिखती है अहिल्याबाई की सोच

जनसभा को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री योगी की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, “आपके सीएम योगी कितने मजबूत हैं, इसका उदाहरण महाकुंभ में दुनिया ने देखा। अहिल्याबाई की सोच अब सीएम योगी में आ चुकी है। जिन्होंने जो करके दिखाया, वह आसान नहीं था। ये कार्य आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।”

उपराष्ट्रपति ने यह भी कहा, “लोकमाता अहिल्याबाई धनगर थीं, मैं धनगड़ हूं। जो हम पर हाथ डालेगा, उसे छोड़ेगे नहीं। यही सीख हमें अहिल्याबाई होल्कर से मिलती है।”

Advertisment

सीएम योगी का प्रहार – पहले माफिया पाले जाते थे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा, “एक समय था जब उत्तर प्रदेश में बड़े-बड़े माफिया को संरक्षण मिलता था, कानून-व्यवस्था संकट में रहती थी। लोकमाता के नाम पर बने डिग्री कॉलेज का नाम बदल दिया जाता था। आज वही सरकार लोकमाता के नाम पर मेडिकल कॉलेज और अन्य संस्थान समर्पित कर रही है।”

उन्होंने यह भी कहा, “पाकिस्तान आतंकवाद को पालता है, लेकिन अब भारत उसके घर में घुसकर जवाब देता है। यह सब कुछ लोकमाता अहिल्याबाई की प्रेरणा का ही परिणाम है, जिन्होंने जनसेवा और न्याय का मार्ग दिखाया।”

मूर्ति भेंट, अतिथि स्वागत और भव्य इंतजाम

कार्यक्रम से पहले दोपहर 1:20 बजे उपराष्ट्रपति खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद दोनों कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां उन्हें 12 किलो की अष्टधातु से बनी अहिल्याबाई की मूर्ति भेंट की गई।

Advertisment

कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और महाराष्ट्र विधानसभा के सभापति प्रो. राम शंकर राव ने भी शिरकत की। मैदान में आए हज़ारों लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां, छाया के लिए टेंट और गर्मी से राहत के लिए ब्लॉकों में कूलर लगाए गए थे।

Sambhal News: पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी कल्कि धाम पहुंची! शिला दान कर, संकीर्तन में हुईं शामिल

UP Sambhal Former Actress Mamta Kulkarni reached Kalki Dham zxc

पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी रविवार को संभल जिले के ऐचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने श्रद्धाभाव के साथ मंदिर परिसर में शिला दान किया और मासिक संकीर्तन कार्यक्रम में भाग लेकर आध्यात्मिक वातावरण में समय बिताया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment

UP News CM Yogi vice president jagdeep dhankhar Ahilyabai Holkar Jayanti program in Agra live update photo video Agra News Agra Ahilyabai Holkar Jayanti program
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें