Advertisment

राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ, कहा- किसान का लाड़ले

जगदीप धनखड़ ने कहा, 'माननीय मंत्री जी मेरे साथ थे। जाते और आते समय साथ थे। जिसकी पहचान देश में लाड़ली बहनों के भैया के नाम से थी। अब वो किसान का लाड़ला होगा।'

author-image
Kushagra valuskar
राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ, कहा- किसान का लाड़ले

किसान आंदोलन को लेकर पिछले दिनों कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सवाल किए थे। अब राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने यूटर्न लिया है। शुक्रवार को राज्यसभा में विपक्षी नेताओं ने शिवराज को घेरने शुरू किया। तब सभापति जगदीप धनखड़ ने कृषि मंत्री की तारीफ की।

Advertisment

शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान जगदीप धनखड़ ने कहा, 'माननीय मंत्री जी मेरे साथ थे। जाते और आते समय साथ थे। जिसकी पहचान देश में लाड़ली बहनों के भैया के नाम से थी। अब वो किसान का लाड़ला होगा।' उन्होंने कहा कि उर्जावान मंत्री अपने नाम के अनुरुप करके दिखाएंगे। आज मैंने आपका नामांकन किसान के लाड़ले कर दिया।

किसानों का कल्याण हमारी प्रतिबद्धता

एमएसपी पर राज्यसभा में सवालों का जवाब देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एमएसपी तक दिया जाता है, जब कोई फसल कम दरों पर बेची जाती है। मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसानों का कल्याण हमारी प्रतिबद्धता है। सरकार ने एमएसपी बढ़ाने और फसल खरीदने का काम किया है।

यह भी पढ़ें:राज्यसभा में कांग्रेस की बेंच से मिली नोटों की गड्डी, सभापति जगदीप धनखड़ बोले- ये गंभीर मामला, जांच हो रही

Advertisment

संसद में किसान आंदोलन का उठा मुद्दा

संसद में किसान आंदोलन का मुद्दा भी उठा। संसद परिसार में कांग्रेस सांसदों ने किसानों के सपोर्ट में प्रदर्शन किया। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इससे पहले जब किसानों का प्रदर्शन हुआ था। तब किसानों को सरकार ने MSP देने का वादा दिया था। जब से यह वादा पूरा नहीं हुआ। तब से किसान शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया

किसानों के विरोध प्रदर्शन पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, 'किसान मजबूरी में आते हैं। सरकार ने लखीमपुर खीरी की घटना पर किया अपना वादा पूरा नहीं किया।' सरकार को किसानों की मांग सुननी चाहिए।

यह भी पढ़ें:गुजरात में स्पेशल 26 जैसी कहानी: ईडी अफसर बनकर ज्वेलरी शॉप पर मारी रेड, एक गलती से पुलिस के हत्थे चढ़े

Advertisment
hindi news Shivraj Singh Chouhan top stories Jagdeep Dhankar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें