/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/rbRy8mDZ-cp-radhakrishnan.webp)
Vice President Elections 2025 Live: देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे का ऐलान हो गया। सीपी राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति बन गए हैं। उन्हें 452 वोट मिले।
4.00 PM
96 प्रतिशत वोटिंग पूरी
उपराष्ट्रपति चुनाव में अभी तक 96 प्रतिशत वोटिंग पूरी हो चुकी है। आपको बता दें इसके लिए काउंटिंग शाम 6 बजे से शुरू होगी। जिसके बाद उपराष्ट्रपति के नाम का ऐलान हो जाएगा। यानी शाम के बाद नतीजे सामने आ जाएंगे।
1.30 PM
दोपहर तक 67 प्रतिशत वोटिंग
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद में सुबह दस बजे से वोटिंग जारी है। आपको बता दें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल वोटर 781 हैं। जिसमें से अभी तक 528 सांसदों ने वोट डाला है। यानी अभी तक 67 फीसदी मतदान हो चुका है।
11:15 AM
इंडी गठबंधन के लोग भी NDA को वोट देना चाहते हैं: भाजपा सांसद पीपी चौधरी
भाजपा सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को न केवल एनडीए सांसदों का समर्थन मिल रहा है, बल्कि इंडिया ब्लॉक के कई सांसद भी उन्हें वोट देने की इच्छा रखते हैं।
11:05 AM
खरगे, प्रियंका, सोनिया और राहुल गांधी ने भी डाला वोट
Vice President Election Live: मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी अपना वोट डाल दिया है। कांग्रेस इंडिया गठबंधन की प्रमुख और लीडींग पार्टी है, इसलिए वह विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को समर्थन कर रहे हैं।
10.56 AM
विपक्ष के साथ असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला किया है।
10.35 AM
बी. सुदर्शन रेड्डी का आया बयान
इंडिया ब्लॉक की ओर से उपराष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा, "मुझे विश्वास है कि हम जीतेंगे और मैं लोगों की अंतरात्मा को जगाने की कोशिश कर रहा हूं"।
https://twitter.com/ANI/status/1965277071862624673
10.27 AM
उपराष्ट्रपति चुनाव में कई दलों ने दिखाई दूरी
निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा और अमृतपाल सिंह ने उपराष्ट्रपति चुनाव का बहिष्कार किया है। उन्होंने वोटिंग से खुद को अलग कर लिया है। इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल, बीआरएस और बीजेडी ने भी चुनाव से खुद को दूर कर लिया है।
10.17 AM
पीयूष गोयल ने किया मतदान
Vice President Elections 2025 Live: पीयूष गोयल ने मतदान किया, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, डॉक्टर जितेंद्र सिंह और नागरिक विमानन मंत्री राम मोहन नायडू भी मौजूद रहे।
10.10 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाद रक्षा मंत्री ने डाला वोट
Uprashtrapati Chunav Live: पीएम मोदी की वोटिंग के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वोट डाला है। उनके मतदान के बाद अखिलेश यादव ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि "बीजेपी का नियम है, पहले इस्तेमाल करो, फिर बर्बाद करो"। अखिलेश यादव ने यह भी दावा किया कि जीत का नंबर विपक्ष के पक्ष में आने वाला है। यह बयान उपराष्ट्रपति चुनाव के संदर्भ में आया है, जहां कई दलों ने अपने मतों का प्रयोग किया है। अखिलेश यादव के इस बयान से यह पता चलता है कि वे विपक्ष की एकता और मजबूत स्थिति पर विश्वास कर रहे हैं।
10.05 AM
पीएम मोदी ने डाला पहला वोट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Pm-MOdi.webp)
देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में चल रही वोटिंग में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 10 बजे पहुंच कर सबसे पहले वोट डाला है।
10.00 AM
पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे
देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में सुबह 10 बजे से वोटिंग होनी है। जिसमें वोट डालने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1965251041827717143
8.00 AM
सभी NDA सांसद ब्रेकफास्ट मीटिंग में लेंगे हिस्सा
आपको बता दें सुबह वोटिंग शुरू होने से पहले सभी एनडीए सांसद 9.30 बजे ब्रेकफास्ट मीटिंग में हिस्सा लेंगे।
ये हैं आमने सामने
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए मुकाबला एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है। इस चुनाव के लिए लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239 सदस्य वोट डालकर चुनाव करेंगे।
शाम 6 बजे से शुरू होगी काउंटिंग
आपको बता दें आज सुबह 10:00 बजे से वोटिंग के बाद शाम को 6 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी।
सी.पी. राधाकृष्णन: एक साफ-सुथरी छवि वाला चेहरा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/NDA-Candidate-CP-Radhakrishnan.webp)
राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) ने उपराष्ट्रपति पद के लिए एक अनुभवी, सौम्य और विवादों से दूर रहने वाले नेता सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित किया है। मौजूदा समय में महाराष्ट्र के राज्यपाल पद पर आसीन राधाकृष्णन की छवि एक ईमानदार और साफ-सुथरे राजनेता की रही है, जो एनडीए के लिए एक सकारात्मक पूंजी मानी जा रही है।
राजनीतिक सफर और सामाजिक पृष्ठभूमि
68 वर्षीय राधाकृष्णन तमिलनाडु के गौंडर-कोंगु वेल्लालर समुदाय से आते हैं, जो एक ओबीसी वर्ग है। वे भारतीय जनता पार्टी के उन गिने-चुने नेताओं में से हैं, जिन्हें तमिलनाडु से संसद में प्रतिनिधित्व का अवसर मिला। उन्होंने कोयंबटूर लोकसभा सीट से 1998 और 1999 में दो बार जीत दर्ज की थी। वे जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं।
चुनाव की तैयारियों के तहत राधाकृष्णन ने विभिन्न राज्यों के सांसदों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और समर्थन मांगा, जो उनके चुनाव प्रचार की रणनीति का हिस्सा रहा।
विपक्ष प्रत्याशी: न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/INDIA-Block-Candidate-B-Sudarshan-Reddy.webp)
विपक्ष ने राधाकृष्णन के सामने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है। 79 वर्षीय रेड्डी का न्यायिक क्षेत्र में लंबा अनुभव रहा है। उन्होंने जुलाई 2011 में सर्वोच्च न्यायालय से सेवानिवृत्ति ली थी।
न्यायिक कार्यों में सशक्त हस्ताक्षर
सुदर्शन रेड्डी ने अपने करियर में कई ऐतिहासिक फैसले सुनाए हैं। विशेष रूप से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नक्सलियों के खिलाफ बनाए गए 'सलवा जुडूम' बल को उन्होंने असंवैधानिक करार दिया था। इसके अलावा, वे काले धन के मुद्दों पर केंद्र सरकार की ढिलाई के आलोचक भी रहे हैं।
वह आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश और गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं। साथ ही, तेलंगाना में जातिगत सर्वेक्षण के लिए गठित एक अहम समिति का नेतृत्व भी उन्होंने किया है।
क्यों नहीं होता EVM से उपराष्ट्रपति का चुनाव?
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का उपयोग नहीं किया जाता। इसका कारण यह है कि इन चुनावों की प्रक्रिया सामान्य लोकसभा या विधानसभा चुनावों से अलग होती है।
इन चुनावों में एकल संक्रमणीय मत प्रणाली (Single Transferable Vote System) का प्रयोग किया जाता है, जो आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत संचालित होती है। इस प्रणाली में हर मतदाता अपनी पसंद के अनुसार सभी उम्मीदवारों को वरीयता क्रम में अंक देता है – जैसे 1, 2, 3 आदि। चूंकि ईवीएम इस तरह की जटिल वरीयता-आधारित प्रणाली को सपोर्ट नहीं करती, इसलिए इन चुनावों में अब भी पारंपरिक मतपत्रों का ही उपयोग किया जाता है।
यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2025: जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष मनोज कुमार भारती बोले- हम सत्ता के लिए नहीं आए हैं
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें