Advertisment

Vice President America : बाइडन ने बताया 2024 में अमेरिका के उप राष्ट्रपति पद के दावेदार का नाम

Vice President America : बाइडन ने बताया 2024 में अमेरिका के उप राष्ट्रपति पद के दावेदार का नाम Vice President America: Biden told the name of the candidate for the post of Vice President of America in 2024

author-image
Bansal News
Vice President America  : बाइडन ने बताया 2024 में अमेरिका के उप राष्ट्रपति पद के दावेदार का नाम

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अगर वह 2024 में इस शीर्ष पद के लिए पुन: किस्मत आजमाएंगे तो उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ही इस पद की दावेदार होंगी। राष्ट्रपति ने हैरिस के स्टाफ के बीच सामंजस्य नहीं होने और प्रशासन में उनके स्थान को लेकर संदेह के आरोप वाली अमेरिकी मीडिया की खबरों के बीच बुधवार को यह बात कही। हैरिस (57) अमेरिकी उप राष्ट्रपति के रूप में पद संभालने वाली पहली महिला और पहली अश्वेत तथा एशियाई अमेरिकी हैं। कैलीफोर्निया के ऑकलैंड में जन्मीं हैरिस की मां श्यामला गोपालन तमिलनाडु से अमेरिका आकर बस गयी थीं, वहीं उनके पिता डोनाल्ड जे हैरिस जमैका से अमेरिका आये थे। जब एक संवाददाता ने बाइडन से पूछा कि क्या वह व्हाइट हाउस के लिए मताधिकार संबंधी विधेयक के लिहाज से हैरिस के काम से संतुष्ट हैं और क्या उन्हें एक बार फिर मौका देंगे तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्पष्ट जवाब में कहा, ‘‘हां और हां’’।

Advertisment

हम आज के बारे में सोच रहे हैं

अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने के मौके पर व्हाइट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘पहली बात तो मेरे साथ वही उप राष्ट्रपति पद की दावेदार रहेंगी। और दूसरी बात मैंने उन्हें जिम्मेदारी दी है और वह अच्छा काम कर रही हैं।’’ इससे पहले हैरिस ने हाल में एनबीसी को दिये साक्षात्कार में इस प्रश्न पर जवाब देने से मना कर दिया था कि क्या वह 2024 में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार होंगी। उन्होंने कहा था, ‘‘हम आज के बारे में सोच रहे हैं। मुझे पता है कि आप यह सवाल क्यों कर रहे हैं। हम उन चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो हमारे सामने मौजूद हैं।’’ सीएनएन की खबर के अनुसार बाइडन इस बात पर कायम हैं कि वह 2024 में फिर चुनाव लड़ेंगे जबकि वह उस समय 81 साल के होंगे।

President america Vice President america news US President US Vice President #joebiden best american vice presidents best vice presidents in us history kamla hasan mr. beat vice president native american vice president terrible vice presidents top 10 vice presidents in american history top 5 vice presidents in american history Vice President America vice president harris vice president of usa vice presidents what can vice presidents do? why bad vice presidents are good for america worst vice presidents
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें