AMU: पिछले कई महीनों से नियमित कुलपति की नियुक्ति नहीं होने के कारण उपजे हालात के मद्देनजर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के अधिकारियों ने एक परिपत्र के जरिये विश्वविद्यालय के अगले कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है।
कई हफ्तों से चल रहा प्रदर्शन
संस्थान के शिक्षक, छात्र और पूर्व छात्रों के संगठन पूर्णकालिक कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने में हो रही असामान्य देरी के खिलाफ पिछले कई हफ्तों से प्रदर्शन कर रहे हैं।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार इमरान ने सोमवार को जारी किए गए परिपत्र में कहा कि कुलपति के चयन के लिए 5 नामों का पैनल बनाने के लिए 30 अक्टूबर को कार्यकारी परिषद की एक विशेष बैठक बुलाई गई है।
परिपत्र के मुताबिक, आगामी 6 नवंबर को प्रस्तावित पैनल से 3 नामों का चयन करने के लिए यूनिवर्सिटी कोर्ट की एक बैठक होगी, जिसके बाद किसी एक को बतौर कुलपति नियुक्त करने के लिए इन नामों को विजिटर के पास भेजा जाएगा।
मोहम्मद गुलरेज को तत्काल इस्तीफा देने की मांग
AMU शिक्षक संघ के सचिव ओबैद अहमद सिद्दीकी ने सोमवार को कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज को एक पत्र लिखकर कथित तौर पर नियुक्ति प्रक्रिया में देरी करने और चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने के मकसद से कार्यकारी परिषद की सदस्यता के साथ ‘छेड़छाड़ करने की कोशिश करने’ के लिए उनसे तत्काल इस्तीफा देने की मांग की।
प्रोफेसर गुलरेज अप्रैल से AMU के कार्यवाहक कुलपति के तौर पर काम कर रहे हैं। तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर के अपना कार्यकाल समाप्त होने से कुछ हफ्ते पहले इस्तीफा देने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी। प्रोफेसर मंसूर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य बनाया था।
ये भी पढ़ें:
MP Weather News: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 12.8 डिग्री तक पहुंचा पारा
MP Congress Third List: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, आमला से मनोज मालवे को दिया टिकट
Ravan Dahan: रावण भी हुआ हाईटेक, अट्टहास करते, धुआं उगलते इस रावण का भगवान राम करेंगे वध
amu, amu, vice chancellor, amu कुलपति, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय