Advertisment

Team India: राहुल से छिनी गई उप-कप्तानी, खराब फॉर्म से गुजर रहा है यह बल्लेबाज

Team India: राहुल से छिनी गई उप-कप्तानी, खराब फॉर्म से गुजर रहा है यह बल्लेबाज Team India: Vice-captaincy snatched from Rahul, this batsman is going through bad form

author-image
Bansal News
Team India: राहुल से छिनी गई उप-कप्तानी, खराब फॉर्म से गुजर रहा है यह बल्लेबाज

Team India: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट खत्म होने के कुछ वक्त बाद ही टीम इंडिया ने सीरीज में बाकी बचे दो टेस्ट के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल से उप-कप्तानी का पद छीन लिया गया है। टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, सिर्फ जयदेव उनादकट रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेलने के बाद टीम के साथ वापस जुड़े जाएंगे।

Advertisment

BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे 2 टेस्ट मैचों और तीन मैचों की ODI सीरीज के लिए स्क्वॉड ऐलान किय है। ODI टीम में श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल और केएल राहुल की वापसी होगी।

publive-image

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो मैच में राहुल उपकप्तान थे। खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को टीम से बाहर करने की मांग तेज हो रही है, हालांकि टीम मैनेजमेंट उनके साथ खड़ा है। सेलेक्टर्स ने केएल राहुल को उप-कप्तानी से हटाकर यह संदेश भी दे दिया है कि अगर फॉर्म नहीं लौटी तो आगे चिंताएं ज्यादा बढ़ सकती हैं। गौरतलब है कि राहुल अपने फॉर्म के साथ संघर्ष कर रहे है। पिछली 12 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 198 रन निकले है। टेस्ट सीरीज़ में बात करें तो कुल तीन पारियों में राहुल के नाम महज 38 रन दर्ज है।

वहीं वनडे की बात करें तो उप-कप्तानी पंड्या को मिली है वहीं टी-20 में वह कैप्टन की जिम्मेदारी संभालेंगे जो लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। फिलहाल टेस्ट में किसी को भी उप-कप्तान नहीं बनाया गया है। इसका फैसला कप्तान रोहित शर्मा पर छोड़ा दिया गया है। अगर मौजूदा फॉर्म को देखा जाए तो रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। दोनों ही टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं और कप्तान का भरोसा जीतते हैं।

Advertisment
KL Rahul Kl rahul team india kl rahul india kl rahul last century kl rahul performance kl rahul team selection kl rahul test team kl rahul updates Kl rahul vice captaincy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें