Advertisment

Vibhuvana Sankashti Chaturthi 2023: कल करना न भूलें गुड़ की 21 गोलियों का ये उपाय, दूर होंगे सारे कष्ट

तीन साल में एक बार आने वाला बिभुवन संकष्टी चतुर्थी 4 अगस्त को है। मनोकामना पूर्ति के लिए करना न भूलें गुड़ की 21 गोलियों के ये उपाय।

author-image
Preeti Dwivedi
ganesh-chatruthi-2024-date-ganesh-chaturthi-sthanpna-muhurat

ganesh-chatruthi-2024-date-ganesh-chaturthi-sthanpna-muhurat

नई दिल्ली। Vibhuvana Sankashti Chaturthi 2023: वैसे तो रिद्धि-सिद्धि की प्राप्ति के लिए भगवान गणेश की पूजा के लिए संकष्टी चतुर्थी व्रत हर महीने आता है, लेकिन 4 अगस्त की संकष्टी चतुर्थी खास रहने वाली है। इसे बिभुवन संकष्टी चतुर्थी व्रत भी कहा जाता है। आपको बता ये व्रत तीन साल में एक बार केवल अधिक मास में आता है। इसलिए अगर आप भी अपनी मनोकामना पूरी करना चाहते हैं तो भगवान गणेश के लिए ये व्रत जरूर रखें। चलिए जानते हैं इस व्रत की पूजा विधि और गुड़ की 21 गोलियों का उपाय।

Advertisment

कब है विभुवन संकष्टी चतुर्थी व्रत 2023 (Vibhuvana Sankashti Chaturthi 2023 Date)

आपको बता दें तीन साल में आने वाला ये बिभुवन संकष्टी चतुर्थी व्रत 2023 (Vibhuvana Sankashti Chaturthi Vrat 2023) अधिकमास में कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि यानि 4 अगस्त को आ रहा है। इस व्रत को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से विघ्नहर्ता भगवान गणेश सभी कष्टों को दूर करते हैं। गणेश जी की पूजा करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलने के साथ ही जीवन में खुशियां आती हैं। चलिए जानते हैं इस दिन के विशेष उपाय क्या हैं।

विभुवन संकष्टी चतुर्थी 2023 उपाय (Vibhuvana Sankashti Chaturthi 2023 Upay)

Advertisment

विभुवन संकष्टी चतुर्थी पर घर के पूजन स्थल पर श्रीगणेश यंत्र की स्थापना करें। ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है। इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।

गुड़ की 21 गोलियां

विभुवन संकष्टी चतुर्थी पर गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए गुड़ की 21 गोलियां को दुर्वा घास के साथ अर्पित करें। ऐसा करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। ऐसा करने से शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं।

देसी घी और गुड़ का भोग

विभुवन संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश जी की पूजा के बाद बप्पा को देसी घी और गुड़ का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक परेशानियां दूर होकर धन लाभ होता है।

Advertisment

विभुवन संकष्टी चतुर्थी महत्व (Vibhuvana Sankashti Chaturthi Significance)

विभुवन संकष्टी चतुर्थी का व्रत करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं। विधि-विधान से गणेश की पूजा करने पर भक्तों के सभी संकट दूर होते हैं। गणेश की पूजा करने से कुंडली में बुध की स्थिति भी मजबूत होती है। कुंडली में राहु और केतु का अशुभ प्रभाव झेल रहे लोगों को ये उपाय जरूर करना चाहिए। विभुवन संकष्टी चतुर्थी का व्रत करने से जीवन में सकारात्मकता आती है।

Vibhuvana Sankashti Chaturthi 2023, Sankashti Chaturthi 2023, Sawan Sankashti Chaturthi 2023, Vibhuvana Sankashti Chaturthi 2023, Ganesh Puja,गुड़ की 21 गोलियों का उपाय, संकष्टी चतुर्थी 4 अगस्त 2023, अधिकमास की संकष्टी चतुर्थी, बिभुवन संकष्टी चतुर्थी 2023

Advertisment
Sawan Sankashti Chaturthi 2023 Vibhuvana Sankashti Chaturthi 2023 गुड़ की 21 गोलियों का उपाय
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें