नयी दिल्ली। वायकॉम18 (Viacom18) ने गुरुवार को अगले पांच वर्षों के लिए भारत के राष्ट्रीय टीम की घरेलू क्रिकेट मैच प्रसारण अधिकार अधिकार हासिल कर लिया है.
वायकॉम18 ने त्रिकोणीय मुकाबले में स्टार इंडिया और सोनी को पीछे छोड़ कर लगभग 6000 करोड़ रुपये की संचयी बोली से यह अधिकार हासिल किया है.
वायकॉम18 का घरेलू क्रिकेट पर एकाधिकार
अगले पांच वर्षों के लिए राष्ट्रीय टीम की घरेलू श्रृंखलाओं के टीवी और डिजिटल अधिकार हासिल करके भारतीय क्रिकेट प्रसारण क्षेत्र में एक तरह से वायकॉम 18 (Viacom18) ने एकाधिकार स्थापित कर लिया।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( बीसीसीआई) ने बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए टीवी और डिजिटल दोनों के लिए अलग-अलग ई-बोलियां आमंत्रित की थी।
डिजिटल से होती है अधिक कमाई
वायकॉम 18 ने डिजिटल के लिए 3101 करोड़ रुपये (लगभग) और लीनियर (टीवी) के लिए 2862 करोड़ रुपये का भुगतान किया। जैसा की चलन है डिजिटल से अधिक कमाई हुई।
प्रसारण उद्योग से जुड़े एक सूत्र के अनुसार,‘‘वायकॉम ने 26000 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि में आईपीएल के डिजिटल अधिकार खरीदे थे और अब आईपीएल के टीवी अधिकार और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अधिकारों को छोड़कर उसके पास अधिकतर शीर्ष प्रतियोगिताओं के अधिकार हैं।’’
वायकॉम के अधिकार इसी महीने से शुरू
वायकॉम के अधिकार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला से प्रभावी होंगे और यह 31 मार्च 2028 तक चलेंगे।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,‘‘वायकॉम 18 को अगले पांच वर्षों के लिए बीसीसीआई के टीवी और डिजिटल अधिकार खरीदने के लिए बधाई। भारतीय क्रिकेट का दोनों मंच पर विकास जारी रहेगा क्योंकि आईपीएल और डब्ल्यूपीएल के अधिकारों के बाद हमने बीसीसीआई मीडिया अधिकार के लिए भी साझेदारी की है।’’
अगले पांच वर्षों में इतने घरेलू मैच खेलेगा भारत
भारत अगले पांच वर्षों में तीनों प्रारूपों में 88 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। इनमें 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल है। नए करार के अनुसार प्रत्येक मैच के लिए बीसीसीआई को लगभग 67.76 करोड़ रुपए मिलेंगे। यह पिछले चक्र के 60 करोड़ रुपए प्रति मैच से लगभग 7.76 करोड़ अधिक है।
बीसीसीआई को हालांकि पिछले चक्र की तुलना में 175 करोड़ रुपए कम मिलेंगे। पिछले चक्र में 102 मैच खेले गए थे और बीसीसीआई को कुल 6138 करोड़ रुपए मिले थे।
ये भी पढ़ें:
>> Adani Group: अडाणी समूह के खिलाफ एक और रिपोर्ट, शेयरों के दाम चढ़ाने के लिए हेराफेरी के आरोप
>> अमेरिका के इस राज्य ने अक्टूबर को घोषित किया ‘हिंदू विरासत माह’, भारतीय संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा
>> CG News: इस वजह से भोरमदेव अभयारण्य अब नहीं बनेगा टाईगर रिजर्व, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
>> MPMRCL Recruitment 2023: मध्य प्रदेश मेट्रो में भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए कैसे करें आवेदन
>> Khadgawan News: 6 माह से अटका कोटवारों का वेतन, SDM से की भुगतान करने की मांग
viacom18 gets rights to broadcast indian domestic cricket matches for next five years cricket news in hindi, viacom18, भारतीय घरेलू क्रिकेट प्रसारण अधिकार, भारतीय घरेलू क्रिकेट मैच, क्रिकेट समाचार हिंदी में, वायकॉम 18