Vi 1 Rupee Plan:अब तक का सबसे सस्ता प्लान: सरकार टेलिकॉम कंपनी Vi ने आजतक का सबसे सस्ता प्लान लॉन्च किया है. अब तक आपने सबसे सस्ता प्लान इस्तेमाल कितना किया है. शायद 4 रुपये का, जो Hutch के जमाने में आता था.
लोग इसे सबसे छोटा रिचार्ज बोला करते है. आज हम आपको Vi (Vi 1 Rs. Recharge Plan) के इस सस्ते प्लान के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
वेबसाइट पर मौजूद है प्लान
आपको Vi का यह प्लान कंपनी की ऑफीशियल वेबसाइट पर मौजूद है. इस प्लान में आपको टॉकटाइम और ऑन-नेट कॉलिंग मिनट मिलता है.
इस 1 दिन के वैलिडिटी में आपको किसी भी तरह की सर्विस वैलिडिटी नहीं दी जा रही है.
इस 1 रूपए के रिचार्ज में आपको 75 पैसे का टॉकटाइम मिल रहा है. इसके अलावा आपको 1 ऑन-नेट नाइट मिनट कॉलिंग के लिए मिलेगा.
इन यूजर्स को मिलेगा फायदा
इस 1 रूपए वाले प्लान में आपको डाटा या कोई एसएमएस (Vi 1 Rs. Recharge Plan) की सर्विस नहीं मिलती है. लेकिन सवाल यह है कि इस प्लान का फायदा किस यूजर्स को मिलेगा.
अगर आपने 99 रुपये, 198 रुपये और 204 रुपये का रिचार्ज किया है. तो आप इस 1 रूपए के प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सिर्फ मिसकॉल कर सकेंगे आप
इन प्लान्स में आप केवल मिस्ड कॉल ही कर सकेंगे। अगर आपका टॉकटाइम (Vi 1 Rs. Recharge Plan) जल्दी खत्म हो जाता है, तो आप 1 रुपये का रिचार्ज कर सकते हैं। लेकिन, इस प्लान के तहत आप केवल मिस्ड कॉल ही कर पाएंगे.
इस बात का खास ध्यान रखें कि अगर किसी ने कॉल रिसीव कर ली, तो आपका टॉकटाइम खत्म हो जाएगा. प्लान में मिलने वाला टॉकटाइम आप केवल एक दिन के लिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं.