Advertisment

Aaj Ka Mudda: डैमेज पर दिग्गजों का 'कंट्रोल', समय रहते बुझेगी बगावत की आग ?

बगावत की ये तस्वीरें बीजेपी-कांग्रेस दोनों को परेशान कर रही थीं। विद्रोह की आग को शांत करने के लिए आखिरकार दोनों तरफ से दिग्गजों को मैदान में

author-image
Agnesh Parashar
Aaj Ka Mudda: डैमेज पर दिग्गजों का 'कंट्रोल', समय रहते बुझेगी बगावत की आग ?

भोपाल। बगावत की ये तस्वीरें बीजेपी-कांग्रेस दोनों को परेशान कर रही थीं। विद्रोह की आग को शांत करने के लिए आखिरकार दोनों तरफ से दिग्गजों को मैदान में उतरना पड़ा।

Advertisment

बीजेपी की तरफ से बगावत को शांत करने का जिम्मा उठाया पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने केंद्रीय गृहमंत्री ने 3 दिन तक प्रदेश में लंगर डाला और बीजेपी के जहाज को बगावत की मझधार में डूबने से बचाकर किनारे पर ले आए।

बीजेपी में समझा गए शाह !

इस कड़ी में शाह ने छोटे बड़े हर कार्यकर्ता को साधने की रणनीति अपनाई। उन्होंने साफ कहा कि जो नाराज हैं उन्हें मनाओ जो नहीं माने मुझसे बात कराओ।

शाह की मैन टू मैन मार्किंग का ही असर है कि बगावत की आग जोश बनकर पार्टी कार्यकर्ताओं में दौड़ती दिख रही है।

Advertisment

अमित शाह ने दिया जीत का मंत्र

अमित शाह ने जो कल आमसभा में बोले हैं साथ ही उन्होंने जो मुद्दे उठाएं हैं उससे में मालवा में बड़ा संचार हुआ है।

लोग उनके भाषण को लेकर उत्साहित हैं। अमित शाह को जो भी कार्यकर्ता एक बार सुन लेता है। रात को उनकी बैठक में मैं खुद भी मौजूद था।

जो टिप्स उन्होंने दिए हैं। मेरे खुद के अंदर बड़ा परिवर्तन आया है। चुनाव कैसे जीता जाता है। -बहादुर सिंह चौहान, बीजेपी प्रत्याशी, महिदपुर (उज्जैन)

Advertisment

दिग्गी-नाथ ने निकाली राह?

शाह बीजेपी के संकट मोचक बने तो कांग्रेस के लिए कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोर्चा संभाला।

दिग्विजय मैदान में उतरकर बगावत कर रहे नेताओं से सीधा संपर्क साध रहे हैं।तो कमलनाथ नाराज नेताओं को बुलाकर बात कर रहे हैं। सुरजेवाला भी विद्रोह की आग को बुझाने में अपनी आहूति दे रहे हैं।

सुरजेवाला ने भी मोर्चा संभाला

इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने बंसल न्यूज पर हर वो व्यक्ति जिसको हम टिकट नहीं दे पाए यो हमसे कहीं गलती भी हो गई हो तो मैं हाथ जोड़कर आपके चैनल पर मानता हूं कि वो साथी उस गलती की सजा जो किसी मेरे जैसे व्यक्ति से हो गई हो अपनी मां को मत कांग्रेस पार्टी को मप्र जो है हमारा परिवार है।-रणदीप सुरजेवाला, प्रभारी महासचिव, एमपी कांग्रेस

Advertisment

'कंट्रोल' ही कुंजी

बीजेपी-कांग्रेस दोनों तरफ से बगावत को शांत और नाराजगी को दूर करने की हर संभव कोशिश हो रही है। 23 की जंग में यही जीत का सबसे बड़ा फॉर्मूला है। जो नाराजगी को थाम लेगा और बगावत की आग को वक्त रहते बुझा लेगा।

उसकी उम्मीदें परवान चढ़ेंगी। मतलब साफ है कि कंट्रोल ही 23 की जंग में जीत की कुंजी है।

ये भी पढ़ें:

PAK vs BAN: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में कैसी होगी टीम, क्या है पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज, जानें इस रिपोर्ट में

Rumble Strips: सड़क हादसों को रोकने के लिए समृद्धि एक्सप्रेसवे पर लगेंगी ‘रंबल स्ट्रिप’, अबतक हुईं 3500 दुर्घटनाएं

iQoo 12 and iQoo 12 Pro: भारत में AI जेनरेटिव के साथ जल्द लॉन्च होंगे ये दो फोन, जानिए स्पेसिफिकैशन

Bigg Boss 17 Promo: फिर मचा बिग बॉस हाउस में बवाल, आपस में भिड़े समर्थ-अभिषेक और इधर विक्की-ऐश्वर्या

Best Tourist Places Outside India: कम पैसों में कहां करें विदेश यात्रा, जानने के लिए पढ़ें हमारी खबर

मप्र चुनाव 2023, आज का मुद्दा, भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, अमित शाह मप्र बैठक, बीजेपी-कांग्रेस में बगावत, MP Election 2023, Bhopal News, MP News, Amit Shah MP meeting, rebellion in BJP-Congress

bhopal news MP news आज का मुद्दा मप्र न्यूज भोपाल न्यूज़ MP election 2023 मप्र चुनाव 2023 Amit Shah MP meeting rebellion in BJP-Congress अमित शाह मप्र बैठक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें