MP Elections 2023: जीतू पटवारी मध्य प्रदेश कांग्रेस के फायरब्रांड नेता हैं, जो अपने बयानों को लेकर हमेश चर्चा में बने रहते हैं। उन्होने 2017 में पहली बार मीडिया में सुर्खियां बटोरी,जब मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस ने गोलीबारी की, इस घटना में कुछ किसानों की मौत हो गई थी।
बता दें कि जीतू पटवारी का जन्म इंदौर जिले के बिजलपुर में एक समृद्ध किसान परिवार में हुआ था। जीतू के दादा कोदरलाल पटवारी ने आजादी की लड़ाई लड़ी, तो वहीं उनके पिता रमेश चंद्र कांग्रेस के सक्रिय नेता रहे हैं।उन्हे राजनीति विरासत में मिली है।
ऐसे राजनीति में आए जीतू
जीतू ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से BS के आलावा कानून की पढ़ाई। इसी दौरान उन्होने राजनीति में एंट्री ले ली थी और यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के बाद प्रदेश अध्यक्ष तक विभिन्न पदों की जिम्मेंदारी संभल चुके है।
जीतू ने पहली बार साल 2013 में राऊ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और विधायक निर्वाचित हुए। वहीं 2018 में दूसरी बार चुनाव जीते और कमलनाथ सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था।
जीतू को इस केस में हुई थी सजा
जुलाई 2023 में भोपाल के एमपी एमएलए कोर्ट ने जीतू पटवारी को एक साल की सजा और 10 रूपये का जुर्माना लगाया था।
बता दें के खिलाफ राजगढ़ में 2009 में शासकीय कार्य में बाधा डालने के संबंध में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में कोर्ट ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को दोषी करार दिया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।
जीतू पटवारी का राजनीतिक करियर
जीतू पटवारी को राजनीति विरासत में मिली हैं। वह 2013 में पहली बार 18 हजार वाटों से जीत दर्ज की थी।
पटवारी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं।
2018 में वह दूसरी बार राऊ विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए और कैबिनेट मंत्री बनाया गया। साल 2020 में सत्ता में हुए फेरबदल के बाद उन्होनें अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
ये भी पढ़ें:
UPSSSC Jobs 2023: यूपी में तीन हजार से ज्यादा पद पर निकली भर्ती, आज खत्म हो जाएगी आवेदन प्रक्रिया
Asian Games 2023: तीरंदाजी में भारत के तीन मेडल पक्के, वर्मा और देवताले फाइनल में
Surya Grahan 2023: इस दिन लगने जा रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन्हें रहना होगा संभलकर
Tea Garden Workers: प्रदेश के चाय बागान श्रमिकों को सरकार ने दिया तोहफा, जानिए क्या
MP Elections 2023, Former Minister Jitu Patwari, Jitu Patwari Biography, MP Congress,