CG Election 2023: रायपुर के किसान परिवार में जन्में रमेश बैस छत्तीसगढ़ की राजनीति में काफी चर्चित चहरा हैं। उनके पिता खोम लाल बैस रायपुर में बड़े किसान थे।
रमेश बैस ने अपनी पढ़ाई मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में की हैं। साथ ही पारिवारिक जीवन के साथ राजनीतिक करियर की शुरूआत की और 1978 में नगर निगम का चुनाव लड़ा।
1980 में पहली बार पहुंचे विधानसभा
रमेश बैस 1980 में पहली बार विधानसभा पहुंचे। लेकिन 1985 के विधानसभा चुनाव में उन्हे हार का सामना करना पड़ा।
7 बार एक ही सीट से बने सांसद
1989 में रमेश बैस पहली बार रायपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए। इसके बाद 1996, 1998, 1999 में भी सांसद निर्वाचित हुए। वहीं छत्तीसगढ़ का गठन होने के बाद लगातार तीन बार रायपुर से 2004, 2009 और 2014 उन्होने चुनाव जीता।
रमेश को इस सफर के दौरान केंद्र में कई अहम जिम्मेदारी दी गई। उन्होने अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में भी काम किया है।
कांग्रेसी भी करते थे पसंद
रमेश बैस पर बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में भरोसा जताया। जो उनके राजनीति करियर का टर्निंग प्वाइंट रहा। साथ ही इस के बाद उन्होने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। यहीं से उनके राजनीतिक केरियर को बूस्टर डोज मिला और बीजेपी के साथ कांग्रेसी नेता भी उनकी दरियादिली को पसंद करने लगे।
2019 में बने राज्यपाल
2019 में पार्टी ने रमेश बैस को लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया। इसके बाद उन्हें पहली बार त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया और फिर उन्हे झारखंड के बाद महाराष्ट्र में राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई है। बैस पहले नेता हैं जो देश के 3 राज्यों के राज्यपाल रह चुके हैं।
रमेश बैस का राजनीतिक करियर
– रमेश बैस ने पहली बार 1978 में नगर निगम का चुनाव लड़ा था।
– बैस 1980 में पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे।
– 1996 से 2014 तक रायपुर लोकसभा सीट से सात बार सांसद चुने गए।
– 2019 में रमेश बैस को पहली बार त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया।
ये भी पढ़ें:
Shubman Gill: ‘धीमी पिचों पर अपनी बल्लेबाजी…’, गिल ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर दिया बड़ा स्टेटमेंट
CG Elections 2023 के दिग्गज, जानिए सांसद चुन्नीलाल साहू से जुड़ी खास बातें
Exam Tips: अच्छी तैयारी के बाद भी नहीं निकल पा रहा सरकारी जॉब तो अपनाएं ये 3 टिप्स, मिलेगी सफलता
CG Election 2023, Governor Ramesh Bais, Chhattisgarh New Maj, Chhattisgarh Congress, Chhattisgarh BJP,छग चुनाव 2023, राज्यपाल रमेश बैस, छग न्यूज, छग कांग्रेस, छग बीजेपी