Advertisment

Veteran actor Mamukoya passes away : नहीं रहे जाने माने अभिनेता मामुकोया, फुटबॉल फील्ड पर गिरने से हादसे के हुए थे शिकार

केरल की मलयालम फिल्मों के जाने-माने अभिनेता मामुकोया(77) का बुधवार को निधन हो गया। फिल्म उद्योग के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

author-image
Bansal News
Veteran actor Mamukoya passes away : नहीं रहे जाने माने अभिनेता मामुकोया, फुटबॉल फील्ड पर गिरने से हादसे के हुए थे शिकार

कोझिकोड।  Veteran actor Mamukoya passes away केरल की मलयालम फिल्मों के जाने-माने अभिनेता मामुकोया(77) का बुधवार को निधन हो गया। फिल्म उद्योग के सूत्रों ने यह जानकारी दी। मामुकोया के निधन की खबर आने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम प्रशंसकों और फिल्म उद्योग से जुड़े कलाकारों ने शोक व्यक्त किया। हाल ही में एक 'स्ट्रोक' के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Advertisment

फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करने गए थे

आपको बताते चलें कि, मलयालम फिल्मों के दिग्गज अभिनेता मामुकोया बीती शाम पूंगगोड जनकीय सेवन्स फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के लिए मलप्पुरम गए हुए थे। यहां उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और अभिनेता फुटबॉल फील्ड पर ही गिर गए। उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही थी, लेकिन उनकी इलाज के दौरान जान चली गई है।

सेल्फी के लिए हुई थी भीड़

आपको बताते चलें कि, रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मामुकोया के आसपास सेल्फी लेने के लिए उनके आसपास भीड़ जमा हो गई थी, जिसके बाद उन्हें बेचैनी होने लगी थी। अभिनेता ने शिकायत की और वह फील्ड पर ही गिर गए। इसके बाद मामुकोया को तुरंत कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया

big breaking passes away Veteran actor Mamukoya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें