हाइलाइट्स
-
भोपाल में 83 साल की उम्र में अजीज कुरैशी ने ली अंतिम सांस
-
एमपी में कैबिनेट मंत्री और सतना सीट से सांसद रहे कुरैशी
-
अजीज कुरैशी उत्तराखंड और मिजोरम के राज्यपाल भी रहे
Aziz Qureshi Passed Away: प्रखर गांधीवादी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी का आज निधन हो गया। उन्होंने 83 वर्ष की अवस्था में भोपाल के अपोलो हॉस्पिटल में अंतिम सांस (Aziz Qureshi Passed Away) ली।
कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार#AzizQureshi #RIPAzizQureshi #AzizQureshiDeath #RIP #PassesAway #MPNews
@RahulGandhi @INCIndia @INCMP @jitupatwari @UPGovt @MygovU pic.twitter.com/Aoua7HKOT1— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 1, 2024
नेहरू जमाने के कद्दावर कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी उन विरले नेताओं में से रहे हैं, जो जिन्होंने पार्टी में रहते हुए भी पार्टी की नीतियों का विरोध करने से गुरेज नहीं किया।
गांधी टोपी इनके व्यत्क्तित्व की पहचान रही है, जो इन सिर से कभी नहीं हटी।
उन्हें भोपाल टॉकीज के पास बड़ा बाग में आज रात 8.30 बजे सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
एमपी में कैबिनेट मंत्री रहे, सतना से सांसद भी चुने गए
अजीज कुरैशी ने मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री पद का दायित्व भी संभाला। 1973 में वे मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री बने।
सीहोर के इछावर से विधायक और सतना से सांसद भी रहे हैं। 1984 से 1989 तक सतना से लोकसभा के लिए चुने गए थे।
मिजोरम और उत्तराखंड के राज्यपाल भी रहे
पंडित नेहरु की पीढ़ी के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी को मार्च 2015 में मिजोरम का 15वां राज्यपाल नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे 2012 से 2015 तक उत्तराखंड के राज्यपाल पद का निर्वहन कर चुके थे।
साल 2014 में उन्हें एक महीने के लिए उत्तर प्रदेश का राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था।
उर्दूदां परिवार से तालुल्क रखते थे कुरैशी
24 अप्रैल 1941 को जन्मे अजीज कुरैशी भोपाल की उर्दूदां परिवार से तालुल्क रखते थे। उन्हें 24 जनवरी 2020 को मध्य प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी का चेयरमैन नियुक्त किया गया था।
इंदिरा गांधी के चहेते नेताओं में से एक थे
अजीज कुरैशी इंदिरा गांधी के चहेते नेताओं में से एक थे। उन्हें मध्य प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कमेटी का सचिव बनाया था। वे भारतीय युवा कांग्रेस के संस्थापक सदस्य थे। वे प्रदेश के राज्य मत्स्य विकास निगम अध्यक्ष रहे थे।