Advertisment

Shukra Rashi Parivartan : शुक्र पहुंचे अपनी उच्च राशि में, इनके लिए 26 दिन बेहद खास

Shukra Rashi Parivartan : शुक्र पहुंचे अपनी उच्च राशि में, इनके लिए 26 दिन बेहद खास venus-zodiac-change-venus-in-its-high-zodiac-26-days-very-special-for-someone-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Shukra Rashi Parivartan : शुक्र पहुंचे अपनी उच्च राशि में, इनके लिए 26 दिन बेहद खास

नई दिल्ली। Shukra Rashi Parivartan बीते दिन यानि बुधवार को शुक्र ने अपनी Shukra Gochar उच्च राशि यानि मीन में प्रवेश कर लिया है। ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार अभी तक कुंभ राशि में चल रहे शुक्र uchha ke shukra उच्च राशि मीन meen में पहुंच गए हैं। जब कोई ग्रह अपनी उच्च राशि uchha rashi में पहुंचता है तो वह उस राशि के जातकों के लिए खास लाभ के योग बनाता है। शुक्र को सुख, समृद्धि और वैभव का प्रतीक माना जाता है। इसलिए शुक्र का गोचर कई मायनों में खास रहने वाला है। आपको बता दें शुक्र का shukra ka rashiparivartan ये गोचर दो राशियों के लिए विशेष लाभ दिलाएगा।

Advertisment

12 मार्च तक रहेंगे इसी स्थिति में — Shukra Gochar
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार शुक्र मीन राशि में पहुंचकर 12 मार्च यानि करीब 26 दिन तक इसी राशि में रहेंगे। शुक्र मीन राशि में उच्च के कहलाते हैं अत: इस दौरान मीन राशि के लिए ये गोचर खास रहेगा। तो वहीं तुला और वृष राशि वालों के लिए विशेष लाभ मिलेगा। इन जातकों को विदेश यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। तो वहीं उच्च के शुक्र प्रमोशन के भी योग बना सकते हैं। जिन लोगों के विवाह नहीं हुए हैं उनके विवाह के भी योग बनते दिख रहे हैं।

ये होंगे बदलाव — Shukra Gochar
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो ये राशियों के लिए तो अच्छे रहेंगे साथ ही साथ इस दौरान लोगों में उत्साह बढ़ेगा। सुख साधनों में वृद्धि होगी। उत्साह से भरे रहेंगे। लोग पूजा और धार्मिक कार्यों के लिए समय निकाल पाएंगे।

गुरू के साथ बनाई युति —
शुक्र मीन राशि में आकर उच्च के हो गए हैं। लेकिन ये इस दौरान अपनी शत्रु ग्रह यानि गुरू के साथ युति बना चुके हैं। चूंकि गुरू अपने घर यानि मीन में पहले से बैठे हैं और इसमें शुक्र के आने से मिलाजुला फल मिलेगा। इस दौरान राजनीतिक लाभ होंगे।

Advertisment

Chaitra Navratri 2023 : इस बार पंचकों में आएंगी मां दुर्गा, पूरे नौ दिन की होंगी चैत्र नवरात्रि 2023

https://bansalnews.com/chaitra-navratri-2023-this-time-maa-durga-will-come-in-panchakas-chaitra-navratri-2023-will-be-of-nine-days-pds/

Astrology Shukra Rashi Parivartan jyotish shukra gochar meen me shukra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें