IPL 2023: देश में आईपीएल 2023 का खुमार फैंस के सर पर चढ़ा हुआ है। यही वजह है सभी मैचों को रिकॉर्ड संख्या में फैंस देख रहे है। इसी बीच बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ मुकाबलों के लिए वेन्यू का ऐलान कर दिया है। एक बार फिर अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
बता दें कि अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 28 मई, 2023 को लगातार दूसरे साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इसके अलावा स्टेडियम 26 मई को दूसरे क्वालीफायर की भी मेजबानी करेगा।
चेन्नई में भी खेला जाएंगे प्लेऑफ मुकाबले
वहीं चेन्नई के फैंस के पास 2019 के बाद पहली बार आईपीएल प्लेऑफ मैच देखने का मौका। इस साल पी चिदंबरम स्टेडियम में भी क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा जो 23 मई और 24 मई को खेला जाना है।
यह भी पढ़ें- CBSE Board Result 2023: इस दिन आएगा CBSE 10वीं का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक
बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, “प्लेऑफ़ और फ़ाइनल 23 मई से 28 मई 2023 तक चेन्नई और अहमदाबाद में खेला जाएगा। क्वालीफायर -1 23 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा और उसके बाद एलिमिनेटर 24 मई को होगा। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्रमश: 26 और 28 मई को क्वालीफायर 2 और टाटा आईपीएल फाइनल की मेजबानी करेगा।
NEWS
BCCI Announces Schedule and Venue Details For #TATAIPL 2023 Playoffs And Final.
Details https://t.co/JBLIwpUZyf
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023
पहले मैच में गुजरात ने मारी थी बाजी
आईपीएल 2023 सीज़न का शुरुआती मैच अहमदाबाद में हुआ था, जहाँ गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हरा दिया था। मैच से पहले एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी हुई थी, जिसमें अरिजीत सिंह, तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों की दिल जीत लिया था।
वहीं अंत में बताते चलें कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी इस साल के अंत में 2023 क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला भी खेला जाना है।
यह भी पढ़ें- Raghav Chadha-Parineeti Chopra: इस दिन शादी करने वाले है परिणीति और राघव चड्ढा, रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा