Advertisment

Venkatesh Prasad New BBC Selection Committee Chief: जल्द होगा नए अध्यक्ष के नाम का एलान, जानिए उनका करियर

author-image
Bansal News
Venkatesh Prasad New BBC Selection Committee Chief: जल्द होगा नए अध्यक्ष के नाम का एलान, जानिए उनका करियर

Venkatesh Prasad New Selection Committee Chief: क्रिकेट के गलियारे से बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द नई चयन समिति का एलान करने जा रहा है तो वहीं पर इसके नए अध्यक्ष के तौर पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का नाम सामने आ रहा है ।

Advertisment

जानें बीसीसीआई ने क्या दी जानकारी

यहां पर बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि ‘नई सलेक्शन कमिटी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.  इस महीने के अंत के पहले नई चयन समिति की घोषणा की जाएगी. वेंकटेश प्रसाद सबसे अनुभवी क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने इस पद के लिए अपना नाम दर्ज कराया है. इस पर कोई औपचारिक चर्चा नहीं हुई है. पर वेंकटेश को नया चीफ सलेक्शन कमिटी के रूप में सभी से विश्वासमत मिलने की संभावना है’। इसे लेकर कहा जा रहा है कि, ‘नए चयन समिति के एलान के पहले सीएसी शॉर्टलिस्ट किए गए सभी क्रिकेटरों का अगले हफ्ते से इंटरव्यू लेगी. इंटरव्यू के बाद ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

जाने कैसा रहा वेंकटेश का करियर

यहां पर भारत के पूर्व क्रिकेटर तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद के खेल करियर की बात की जाए तो, भारत के लिए अपने करियर में कुल 161 वनडे मुकाबले खेले हैं. इन मुकाबले में उन्होंने 196 विकेट अपने नाम किया है. वहीं वह टीम इंडिया के लिए 33 टेस्ट मैचों में भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 96 विकेट झटके हैं। वही इससे पहले उन्होने टीम इंडिया के हेड कोच बनने के लिए भी आवेदन किया था लेकिन सफल नहीं हो पाए।

BCCI बीसीसीआई Cricket News in Hindi cricket latest updates CAC Venkatesh Prasad Venkatesh Prasad New Selection Committee Chief वेंकटेश प्रसाद
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें