पणजी। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू चार दिवसीय यात्रा पर बुधवार को गोवा पहुंचे। इस दौरान वह सार्वजनिक और संवाद कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि नायडू ने डाबोलिम हवाई अड्डे से सटे आईएनएस हंस बेस का दौरा किया और बाद में राजभवन गए, जहां वह अपनी यात्रा के दौरान ठहरेंगे। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति 28 अक्टूबर को उत्तरी गोवा के पेरनेम तालुका में एक समारोह में हिस्सा लेंगे और विरनोदा गांव में संत सोहिरोबनाथ अंबिया गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे।अधिकारी ने कहा कि 29 अक्टूबर को नायडू राजभवन के उद्यान में कोंकणी बुद्धिजीवियों और कलाकारों के साथ बातचीत करेंगे और उनकी यात्रा 30 अक्टूबर को समाप्त होगी।
बलरामपुर में रिश्वतखोर पटवारी अरेस्ट: नामांतरण के लिए मांगी थी 12 हजार रुपए की घूस, ACB ने घर के अंदर पैसे लेते दबोचा
छत्तीगसढ़ के बलरामपुर में सरगुजा संभाग की ACB टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां ACB ने एक रिश्वतखोर पटवारी...