/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Vehicle-Scrapping-Policy.webp)
Vehicle Scrapping Policy
Vehicle Scrapping Policy: अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। भारत में कमर्शियल और पैसेंजर गाड़ियों की कंपनियों त्योहारों से पहले पुरानी गाड़ियों को कबाड़ में देने के बदले नई गाड़ियों या वाहन पर छूट दें रही है।
आपको बता दें कि नई गाड़ियों को खरीदने पर आपको 1.5 से 3 प्रतिशत तक की छूट आसानी से मिल सकती है। इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ एक बैठक में कंपनियों ने यह सहमति जताई है। इस बैठक के बाद कहा गया है कि यह पहल देश में संसाधनों और वाहनों के साथ अर्थव्यवस्था को गति देने की है।/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-28-at-2.14.55-PM-300x300.jpeg)
मीटिंग के बाद बनी सहमति
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार 27 अगस्त को भारत मंडपम में सियाम प्रतिनिधिमंडल के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की है। इस मीटिंग में उन्होंने ऑटोमोबाइल उद्योग के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की है।
https://twitter.com/nitin_gadkari/status/1828354267910152384
इस बातचीत के दौरान, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री की सलाह पर पॉजिटिव प्रतिक्रिया देते हुए दिखे। इसी के साथ बेड़े के आधुनिकीकरण और सर्कुलर अर्थव्यवस्था के महत्व को पहचानते हुए, कई कॉमर्शियल गाड़ी निर्माताओं और कई यात्री वाहन निर्माताओं ने जमा प्रमाणपत्र (स्क्रैपेज सर्टिफिकेट) के बदले सीमित अवधि के लिए छूट देने पर सहमति अपनी सहमती जताई है।
ये कंपनियां देंगी छूट
जानकारी के लिए बता दें मर्सिडीज बेंज इंडिया 25,000 रुपए की सीधी छूट देगी। इसी के साथ मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई, किआ, टोयोटा किर्लोस्कर, होंडा, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, रेनो, निसान और स्कोडा, फॉक्सवैगन पुरानी गाड़ियों को कबाड़ में बदलने के बदले नई कारों पर छूट देंगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-28-at-2.15.06-PM-300x300.jpeg)
पहले बिके वाहनों पर भी दी जाएगी छूट
आपको बता दें पिछले 6 महीनों में कार मालिक द्वारा बदले स्क्रैप किए गए यात्री वाहन के नई कार लेने पर शोरूम कीमत का 1.5 प्रतिशत या 20,000 रुपए (जो भी कम हो) की छूट दी जाएगी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1828725243667435627
कितने समय के लिए मिलेगी छूट
कार या वहान बनाने वाली कंपनियों के निर्माताओं के फैसले में कहा गया है कि वाणिज्यिक वाहन निर्माता 2 साल की सीमित अवधि के लिए छूट देने को तैयार हैं और यात्री वाहन निर्माता 1 साल की सीमित अवधि के लिए छूट देने को तैयार हैं। इसी के साथ बयान में यह भी कहा गया है कि इन छूटों से वाहनों को नष्ट करने को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे सड़कों पर सुरक्षित, स्वच्छ और अधिक कुशल वाहनों का चलना सुनिश्चित होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें