Advertisment

कबाड़ में बेचो पुरानी गाड़ी नई पे पाओ डिस्‍काउंट भारी: मारुति से मर्सडीज तक की कारों पर मिल रही छूट, जानें नियम

Vehicle Scrapping Policy: अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। भारत में कमर्शियल और पैसेंजर

author-image
Aman jain
Vehicle Scrapping Policy

Vehicle Scrapping Policy

Vehicle Scrapping Policy: अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। भारत में कमर्शियल और पैसेंजर गाड़ियों की कंपनियों त्योहारों से पहले पुरानी गाड़ियों को कबाड़ में देने के बदले नई गाड़ियों या वाहन पर छूट दें रही है।

Advertisment

आपको बता दें कि नई गाड़ियों को खरीदने पर आपको 1.5 से 3 प्रतिशत तक की छूट आसानी से मिल सकती है। इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ एक बैठक में कंपनियों ने यह सहमति जताई है। इस बैठक के बाद कहा गया है कि यह पहल देश में संसाधनों और वाहनों के साथ अर्थव्यवस्था को गति देने की है।publive-image

मीटिंग के बाद बनी सहमति

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार 27 अगस्‍त को भारत मंडपम में सियाम प्रतिनिधिमंडल के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की है। इस मीटिंग में उन्होंने ऑटोमोबाइल उद्योग के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की है।

https://twitter.com/nitin_gadkari/status/1828354267910152384

इस बातचीत के दौरान, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री की सलाह पर पॉजिटिव प्रतिक्रिया देते हुए दिखे। इसी के साथ बेड़े के आधुनिकीकरण और सर्कुलर अर्थव्यवस्था के महत्व को पहचानते हुए, कई कॉमर्शियल गाड़ी निर्माताओं और कई यात्री वाहन निर्माताओं ने जमा प्रमाणपत्र (स्क्रैपेज सर्टिफिकेट) के बदले सीमित अवधि के लिए छूट देने पर सहमति अपनी सहमती जताई है।

Advertisment

ये कंपनियां देंगी छूट

जानकारी के लिए बता दें मर्सिडीज बेंज इंडिया 25,000 रुपए की सीधी छूट देगी। इसी के साथ मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई, किआ, टोयोटा किर्लोस्कर, होंडा, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, रेनो, निसान और स्कोडा, फॉक्सवैगन पुरानी गाड़ियों को कबाड़ में बदलने के बदले नई कारों पर छूट देंगी।

publive-image

पहले बिके वाहनों पर भी दी जाएगी छूट

आपको बता दें पिछले 6 महीनों में कार मालिक द्वारा बदले स्क्रैप किए गए यात्री वाहन के नई कार लेने पर शोरूम कीमत का 1.5 प्रतिशत या 20,000 रुपए (जो भी कम हो) की छूट दी जाएगी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1828725243667435627

कितने समय के लिए मिलेगी छूट

कार या वहान बनाने वाली कंपनियों के निर्माताओं के फैसले में कहा गया है कि वाणिज्यिक वाहन निर्माता 2 साल की सीमित अवधि के लिए छूट देने को तैयार हैं और यात्री वाहन निर्माता 1 साल की सीमित अवधि के लिए छूट देने को तैयार हैं। इसी के साथ बयान में यह भी कहा गया है कि इन छूटों से वाहनों को नष्ट करने को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे सड़कों पर सुरक्षित, स्वच्छ और अधिक कुशल वाहनों का चलना सुनिश्चित होगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़ की बेटी जाएगी साउथ कोरिया: होमलेस वर्ल्ड फुटबॉल कप में करेगी प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन, संजना का हुआ चयन

nitin gadkari नितिन गडकरी Auto News discount on new vehicle against scrappage certificate Auto manufacturers scrappage certificate auto makers automobuile news discount on car discount on commercial vehicles purchase of new vehicles purchase of new vehicles against old vehicles स्क्रैपेज सर्टिफिकेट के बदले नए वाहन पर छूट ऑटो निर्माता स्क्रैपेज सर्टिफिकेट ऑटो समाचार ऑटोमोबाइल समाचार कार पर छूट वाणिज्यिक वाहनों पर छूट नए वाहनों की खरीद पुराने वाहनों के बदले नए वाह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें