/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sabrimala.jpg)
कोझिकोड। केरल में सबरीमला मंदिर जा रहे वाहन के मंगलवार को तड़के यहां एक ट्रक से टकरा जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।
कर्नाटक के रहने वाले थे तीर्थ यात्री
इलाथुर पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि संभवत: टैम्पो के चालक को नींद आ गयी और वाहन, नियंत्रण खो देने के कारण सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। टैम्पो में तीर्थयात्री थे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी की चालक और दो अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि नौ अन्य घायल हो गए। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब पांच बजे हुई, तीर्थयात्री कर्नाटक के रहने वाले थे और सबरीमला जा रहे थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें