Antagarh Chattisgarh News:बीएसएफ के जवानों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. BSF के जवानों से भरा मेटाडोर गाडी अनियंत्रित होकर कर पलट हो गया है.
जिसमें BSF के 15 जवान घायल हो गएँ हैं. साथ ही 4 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सभी जवानों को जिला अस्पताल नारायणपुर में इलाज चल रहा है. रावघाट थाना के कुम्हारी गांव के पास की घटना हुई है.
संबंधित खबर:
स्टीयरिंग फेल होने से हुई दुर्घटना
बता दें कांकेर जिले के अंतागढ़ क्षेत्र में नक्सल मोर्चे में सभी BSF जवान तैनात थे.
आज दोपहर करीब 12 बजे अंतागढ नारायणपुर मार्ग पर कुम्हारी के पास जवानों को ले जाता वाहन का स्टीयरिंग फेल हो गया.
जिस वजह से वाहन पलट गया.
अंतागढ़ में BSF जवानों की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, 15 जवान घायल, 4 की हालत गंभीर | Antagarh News
.#anatagarh #antagarhnews #BSFJawan #Chhattisgarh #chhattisgarhnews #CGNews pic.twitter.com/JavBDVnC9W— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 5, 2024
संबंधित खबर:
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक
दुर्घटना में घायल हुए जवानों से मिलने नारायणपुर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा पहुंचे हैं.
407 वाहन BSF जवानों को लेकर जा रहा था.तभी वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया.
सभी घायल जवानों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
नारायणपुर एसपी ने दी जानकारी
नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने जानकारी कि जिला नारायणपुर और जिला कांकेर के सीमावर्ती थाना रावघाट और ताड़ोकी के बीच दुर्घटना हुई है।
162 बटालियन बीएसएफ के जवान वाहन में जा रहे थे। इसमें 17 जवान को चोट आई थी। उन्हें तुरंत नारायणपुर के जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है।
Bageshwar Dham: धर्म से राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नहीं : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
ये महिलाएं ले सकेंगी “महतारी वंदन योजना” का लाभ, जल्द ही लागू होगा क्राइटेरिया
Hindu temple in America: कैलिफोर्निया में एक और हिंदू मंदिर पर हमला, खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए