Advertisment

Vehicle Auction: अब थाने परिसर होगें साफ-सुथरे, वाहनों की कराई जा रही नीलामी

Vehicle Auction: निशातपुरा पुलिस थाना में जब्त वाहनों की कराई जा रही नीलामी

author-image
Bansal news
Vehicle Auction: अब थाने परिसर होगें साफ-सुथरे, वाहनों की कराई जा रही नीलामी

भोपाल। पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद राजधानी में पुलिस एक्ट में जब्त हुए दोपहिया और चार पहिया वाहनों की नीलामी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि भोपाल जिले के सभी थानों में जब्त वाहनों की नीलामी कराई जा रही है। इस निलामी से लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। अभी तक कई दोपहिया और चार पहिया वाहनों की नीलामी हो चुकी है। इससे सरकार को लगभग 46 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हो चुका है। वहीं शुक्रवार को निशातपुरा थाने में 154 जब्त दोपहिया वाहनों की नीलामी कराई जा चुकी है। आज अभी तक 52 लावारिस गाड़ियों की हुई नीलामी है। नीलामी में सरकार को 4 लाख 40 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ है।

Advertisment

इस नीलामी से सरकार को लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। जब्त वाहनों के रख रखाव में थाने की काफी जगह का यूज करना पड़ता है जिससे थाने के और कार्यों में भी रूकावट आती है। वहीं लंबे समय तक जब्त वाहन खुले में पड़े रहने से खराब भी हो जाते हैं। वाहनों के नीलामी में लोगों को भी कम दाम में वाहन मिल जाते हैं जिससे लोगों को भी फायदा होता है और सरकार का भी राजस्व बढ़ता है।

वाहनों की नीलामी में जोन 1 एडीसीपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी, जहांगीराबाद एडीसीपी अभिनय विश्वकर्मा और थाना प्रभारी भान सिंह प्रजापति रहे मौजूद।

government Nishatpura police station सरकार 52 unclaimed vehicles auctioned government revenue police act Revenue of 4 lakh 40 thousand was received Vehicle Auction निशातपुरा पुलिस थाना पुलिस एक्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें