/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2022-02-25-at-1.04.46-PM.jpeg)
भोपाल। पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद राजधानी में पुलिस एक्ट में जब्त हुए दोपहिया और चार पहिया वाहनों की नीलामी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि भोपाल जिले के सभी थानों में जब्त वाहनों की नीलामी कराई जा रही है। इस निलामी से लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। अभी तक कई दोपहिया और चार पहिया वाहनों की नीलामी हो चुकी है। इससे सरकार को लगभग 46 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हो चुका है। वहीं शुक्रवार को निशातपुरा थाने में 154 जब्त दोपहिया वाहनों की नीलामी कराई जा चुकी है। आज अभी तक 52 लावारिस गाड़ियों की हुई नीलामी है। नीलामी में सरकार को 4 लाख 40 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ है।
इस नीलामी से सरकार को लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। जब्त वाहनों के रख रखाव में थाने की काफी जगह का यूज करना पड़ता है जिससे थाने के और कार्यों में भी रूकावट आती है। वहीं लंबे समय तक जब्त वाहन खुले में पड़े रहने से खराब भी हो जाते हैं। वाहनों के नीलामी में लोगों को भी कम दाम में वाहन मिल जाते हैं जिससे लोगों को भी फायदा होता है और सरकार का भी राजस्व बढ़ता है।
वाहनों की नीलामी में जोन 1 एडीसीपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी, जहांगीराबाद एडीसीपी अभिनय विश्वकर्मा और थाना प्रभारी भान सिंह प्रजापति रहे मौजूद।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें