/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Tomato-Viral-Video.jpg)
Viral Video: बाजार में टमाटर के चढ़ते भाव को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के लंका इलाके में एक सब्जी विक्रेता ने अपने यहां टमाटर स्टॉक की सुरक्षा के लिए दो बाउंसर तैनात किए हैं। पूरे इलाके में चर्चा का विषय बने सब्जी विक्रेता अजय फौजी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। पिछले हफ्ते उन्होंने पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के जन्मदिन पर टमाटर के आकार का केक काटा था और लोगों के बीच टमाटर बांटे थे।
इस कदम के बारे में सब्जी विक्रेता ने बताया, “बाउंसर इसलिए लगाए हैं कि टमाटर की महंगाई तो आप देख ही रहे हैं। टमाटर के लिए मारपीट, लूट हो रही है। कई जगह ऐसी घटनाएं हुई हैं। हमने टमाटर मंगाया हुआ है यहां पर मारपीट ना हो इसलिए हमने बाउंसर लगाए हैं।’
अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट किया
इस बीच, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने फौजी से संबंधित एक वीडियो क्लिप(Viral Video) साझा करते हुये ट्वीट किया, ‘भाजपा टमाटर को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा दे।’
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1677998619616747520?s=20
9 से 5 तक तैनात रहते हैं बाउंसर
इन दिनों 140 से 160 रुपए प्रति किलो टमाटर बेच रहे सब्जी विक्रेता ने बताया कि दुकान पर तैनात दोनों बाउंसर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ड्यूटी पर रहते हैं। हालांकि, उन्होंने बाउंसरों को किए गए भुगतान के बारे में ब्योरा देने से इनकार करते हुए कहा, ‘कोई भी एजेंसी बाउंसर मुफ्त में उपलब्ध नहीं कराएगी।’
सब्जी की दुकान पर बाउंसर
अजय फौजी ने कहा, “जब तक मेरे पास टमाटर का स्टॉक रहेगा तब तक मैं अपनी दुकान पर बाउंसर तैनात रखूंगा।” कुछ लोग बाउंसर को देखने की जिज्ञासा के साथ भी दुकान पर आते हैं, क्योंकि किसी सब्जी की दुकान पर बाउंसर तैनात होना उनके लिए अनोखी बात होती है।’
पुलिस हिरासत में लिया गया
इन सबके बीच वाराणसी में बाउंसर लगवाकर दुकान में सपा कार्यकर्ताओं के साथ टमाटर बेचने वाले की मुश्किलें बढ़ गई है। वाराणसी के लंका थाने की पुलिस ने सब्जी विक्रेता राज नारायण और उसके बेटे के हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, इस मामले में सब्जी विक्रेता से पूरे मामले को लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
Indore News: तिलक लगाकर स्कूल पहुंचे बच्चों पर विवाद, कहा- नहीं मिलेगा प्रवेश
डॉक्टर को मिला 500 रुपये का नकली नोट, मज़ाकिया अंदाज में किया शेयर
Viral Post, Viral Video, Tomato, Tomato Rate, Varanasi, Varanasi News, Uttar Pradesh, Samajwadi Party, Akhilesh Yadav, Ajay Fauji, वायरल पोस्ट, वायरल वीडियो, टमाटर, टमाटर का रेट, वाराणसी, वाराणसी समाचार, उत्तर प्रदेश, समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, अजय फौजी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें