/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/door.jpg)
भोपाल: राजधानी 60 घंटे के लॉकडाउन के बाद आज सुबह 6 बजे अनलॉक हो गई। लेकिन कोलार और शाहपुरा क्षेत्र में लॉकडाउन जारी है, इसलिए प्रशासन द्वारा दोनों लॉकडाउन वाले क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक डोर-टू-डोर सब्जी सप्लाई के लिए 31 गाड़ियों को अनुमति दी गई है।
इन 31 गाड़ियों में 25 गाड़ियां कोलार में सब्जी सप्लाई करेंगे और 15 गाड़ियां वार्ड 80,82 और 83 यानी जोन 18 में और 10 गाड़ियां वार्ड 81,84 और 85 में सप्लाई करेंगी। शाहपुरा के वार्ड 51 के गुलमोहर जी-1, त्रिलंगा और शाहपुरा ए सेक्टर में 2 गाड़ियां डोर टू डोर सप्लाई करेंगी। इसके अलावा वार्ड 52 में आकृति इको सिटी, पारस अरबन, बावड़िया कला, डीके कॉटेज, सहयोग विहार, अभिव्यक्ति नगर, पल्लवी नगर सहित पूरे क्षेत्र में 6 गाड़ियां सब्जी सप्लाई करेंगी।
इन 6 स्थानों से फूटकर व्यापारियों को उपलब्ध कराई जाएगी सब्जियां
बता दें कि, इन क्षेत्रों में सब्जी उपलब्ध करान के लिए फूटकर व्यापारियों को कुल 6 स्थानों सूखी सेवनिया, लांबाखेड़ा, पामकोट (फंदा), नीलबड़ (कोलार), रातीबड़ (भदभदा) और 11 मील होशंगाबाद रोड में सब्जी मंडी लगेगी।
किराना और रेडी टू इट फूड भी मिल सकेगा ऑनलाइन
प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान किराना सामान और रेडी-टू-इट फूड ऑनलाइन बुलवाने की अनुमति दे दी है। लेकिन इस दौरान ऑनलाइन सप्लाई करने वालों को अपने पास आई कार्ड रखना जरूरी होगा।
मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस
MP में लगातार कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 5939 केस आए हैं, 24 की मौत हो चुकी है। वहीं प्रदेश के अन्य शहरों की बात करें तो इंदौर में इंदौर में 919, भोपाल में 793, जबलपुर में 402 मरीज मिले हैं। वहीं ग्वालियर में 458, उज्जैन में 218, रतलाम में 146, छिंदवाड़ा में 113, बड़वानी-बालाघाट में 120, कटनी में 156 मरीज मिले हैं। फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 35 हजार 316 एक्टिव केस हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us