Advertisment

Vegetable Skin Toner: त्वचा को हाइड्रेट रखते है ये नेचुरल स्किन टोनर, घर में ऐसे करें तैयार

अगर आप त्वचा की सेहत और इसे हाइड्रेट रखने के लिए घर में बनाएं स्किन टोनर का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए काफी फायदेमंद माने जाते है।

author-image
Bansal News
Vegetable Skin Toner: त्वचा को हाइड्रेट रखते है ये नेचुरल स्किन टोनर, घर में ऐसे करें तैयार

 Vegetable Skin Toner: सेहत के साथ-साथ व्यक्ति की रंगत भी सही हो तो चार चांद लग ही जाते है त्वचा के देखभाल और उसे चमकदार बनाने के लिए भले ही हम महंंगे प्रोडक्ट प्रयोग करते है लेकिन ऐसा फायदा नहीं मिल पाता है। अगर आप त्वचा की सेहत और इसे हाइड्रेट रखने के लिए घर में बनाएं स्किन टोनर का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए काफी फायदेमंद माने जाते है।

Advertisment

आइए जानते है ऐसे ही कुछ खास स्किन टोनर

यहां पर चमकती और दमकती त्वचा के लिए आप इन खास स्किन टोनर को घर में ही तैयार कर फायदा ले सकते है आइए जानते है कैसे...

1- कुकुंबर टोनर (Cucumber Toner)

यहां पर खीरा यानि कुकुंबर का टोनर चेहरे के लिए तैयार करने के लिए आप एक खीरे को लेकर कद्दूकस करके उसका रस निकाल सकते है इसमें चुटकीभर हल्दी डालकर अच्छी तरह से मिला लें। वहीं पर आगे इन रस में 1/2 बड़ा चम्मच पुदीने का रस व 1 छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाएं, चाहे तो शहद की कुछ बूंदे मिला सकते है। इस टोनर को चेहरे पर लगाने से फायदा मिलता है।

-Photo fresh homemade cucumber skin lotion or toner

2- बीटरूट स्किन टोनर (Beetroot Skin Toner)

यहां पर चमकते और दमकते चेहरे के लिए आप चुकंदर का सेवन या तो कर सकते है या फिर टोनर बना सकते है इसे बनाने के लिए 1/2 कप रोज वॉटर, 1 छोटा चुकंदर कसा हुआ, 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जैल लें। इन्हे मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में रखें।

Advertisment

हफ्ते में या रोजाना पहले क्लीजिंग मिल्क से चेहरा साफ करें और स्किन टोनर लगाकर 20 मिनट छोड़ दें, यहां पर फायदा आपको मिलेगा।

Free photo jar with fresh smoothie of beetroot

3- टोमैटो टोनर (Tomato Toner)

यहां पर आप टोमेटो टोनर बनाने के लिए सबसे पहले दो टमाटर को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और इस पेस्ट में नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद इस तैयार पेस्ट में एक छोटा चम्मच शहद मिलाकर अलग रख लें इससे आपके चेहरे का पोर्स खत्म होता है।

Photo laughing young woman is holding red and juicy tomato in the hands with toothy smile and shiny facial expression

4- कोरिएंडर टोनर (Coriander Toner)

यहां पर कोरिएंडर टोनर बनाने के लिए आप 1/2 कप ताजा धनिया, 1/2 कप गुलाबजल व 1 छोटा चम्मच शहद लें। इन सब चीजों को एक साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और पेस्ट को निचोड़कर रस निकाल लें। इसके बाद तैयार टोनर को आप चेहरा साफ करके कभी भी लगा सकते है, यह ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद होता है।

Advertisment

Coriander Leaves For Skin Glow: 3 Ways To Use - Boldsky.com

5- कैबेज टोनर (Cabbage Toner)

यहां पर कैबेज टोनर बनाने के लिए आप 1 कप लाल या हरी पत्तागोभी के साथ एक कप गुलाबजल औऱ शहद ले सकते है। इसमें पत्तागोभी को कप पानी में उबालकर छान लें। साथ ही इसमें  गुलाबजल व शहद में मिक्स करें और कांच की बोतल में डालकर फ्रिज में रखें।

इस तैयार टोनर से रोजाना शाम को चेहरा साफ करें और चेहरे पर इस टोनर को स्प्रे करें। सूखने पर फेस पैक लगाएं।

Free photo purple and green cabbages, on the marble table.

ये भी पढ़ें

Asian Games 2023: भारतीय पुरुषों का कबड्डी में दबदबा जारी, थाईलैंड को 63-26 से हराया

Advertisment

MP News: आज CM लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 1250 रूपए, सीखो कमाओ योजना में स्टाइपेंड का होगा वितरण

MP News: रातभर शिवलिंग से लिपटा रहा नाग, मंदिर में लगी लोगों की भीड़, वीडियो वायरल

Asian Games 2023: भारत के झोली में आया आर्चरी वाला गोल्ड, देश के धुरंधरों का शानदार प्रदर्शन

skin care tips Benefits of Vegetable skin toner DIY Natural Skin Toner Natural Homemade Skin Toner Vegetable Skin Toner वेजिटेबल स्किन टोनर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें