Vegetable Skin Toner: सेहत के साथ-साथ व्यक्ति की रंगत भी सही हो तो चार चांद लग ही जाते है त्वचा के देखभाल और उसे चमकदार बनाने के लिए भले ही हम महंंगे प्रोडक्ट प्रयोग करते है लेकिन ऐसा फायदा नहीं मिल पाता है। अगर आप त्वचा की सेहत और इसे हाइड्रेट रखने के लिए घर में बनाएं स्किन टोनर का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए काफी फायदेमंद माने जाते है।
आइए जानते है ऐसे ही कुछ खास स्किन टोनर
यहां पर चमकती और दमकती त्वचा के लिए आप इन खास स्किन टोनर को घर में ही तैयार कर फायदा ले सकते है आइए जानते है कैसे…
1- कुकुंबर टोनर (Cucumber Toner)
यहां पर खीरा यानि कुकुंबर का टोनर चेहरे के लिए तैयार करने के लिए आप एक खीरे को लेकर कद्दूकस करके उसका रस निकाल सकते है इसमें चुटकीभर हल्दी डालकर अच्छी तरह से मिला लें। वहीं पर आगे इन रस में 1/2 बड़ा चम्मच पुदीने का रस व 1 छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाएं, चाहे तो शहद की कुछ बूंदे मिला सकते है। इस टोनर को चेहरे पर लगाने से फायदा मिलता है।
–
2- बीटरूट स्किन टोनर (Beetroot Skin Toner)
यहां पर चमकते और दमकते चेहरे के लिए आप चुकंदर का सेवन या तो कर सकते है या फिर टोनर बना सकते है इसे बनाने के लिए 1/2 कप रोज वॉटर, 1 छोटा चुकंदर कसा हुआ, 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जैल लें। इन्हे मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में रखें।
हफ्ते में या रोजाना पहले क्लीजिंग मिल्क से चेहरा साफ करें और स्किन टोनर लगाकर 20 मिनट छोड़ दें, यहां पर फायदा आपको मिलेगा।
3- टोमैटो टोनर (Tomato Toner)
यहां पर आप टोमेटो टोनर बनाने के लिए सबसे पहले दो टमाटर को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और इस पेस्ट में नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद इस तैयार पेस्ट में एक छोटा चम्मच शहद मिलाकर अलग रख लें इससे आपके चेहरे का पोर्स खत्म होता है।
4- कोरिएंडर टोनर (Coriander Toner)
यहां पर कोरिएंडर टोनर बनाने के लिए आप 1/2 कप ताजा धनिया, 1/2 कप गुलाबजल व 1 छोटा चम्मच शहद लें। इन सब चीजों को एक साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और पेस्ट को निचोड़कर रस निकाल लें। इसके बाद तैयार टोनर को आप चेहरा साफ करके कभी भी लगा सकते है, यह ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद होता है।
5- कैबेज टोनर (Cabbage Toner)
यहां पर कैबेज टोनर बनाने के लिए आप 1 कप लाल या हरी पत्तागोभी के साथ एक कप गुलाबजल औऱ शहद ले सकते है। इसमें पत्तागोभी को कप पानी में उबालकर छान लें। साथ ही इसमें गुलाबजल व शहद में मिक्स करें और कांच की बोतल में डालकर फ्रिज में रखें।
इस तैयार टोनर से रोजाना शाम को चेहरा साफ करें और चेहरे पर इस टोनर को स्प्रे करें। सूखने पर फेस पैक लगाएं।
ये भी पढ़ें
Asian Games 2023: भारतीय पुरुषों का कबड्डी में दबदबा जारी, थाईलैंड को 63-26 से हराया
MP News: रातभर शिवलिंग से लिपटा रहा नाग, मंदिर में लगी लोगों की भीड़, वीडियो वायरल
Asian Games 2023: भारत के झोली में आया आर्चरी वाला गोल्ड, देश के धुरंधरों का शानदार प्रदर्शन